/newsnation/media/media_files/2025/08/20/daryaganj-building-collapsed-3-killed-today-2025-08-20-15-00-12.jpg)
Daryaganj Building Collapsed
Daryaganj Building Collapsed: दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारी का कहना है कि 12.14 बजे हादसे की सूचना मिली थी. बिल्डिंग तीन मंजिला है. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया. घटना दिल्ली के दरियागंज इलाके की है.
दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें- Bomb Alert: दिल्ली के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस-बॉम्ब स्कॉव्ड मौके पर पहुंची
#WATCH | Delhi | Three people dead in a building collapse incident under the Daryaganj Police Station limits; NDRF personnel conduct search and rescue operation at the incident site pic.twitter.com/k1VOgexXVW
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Daryaganj Building Collapsed: मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों की पहचान- जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है. तीनों मजदूरी करते थे और उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है.
दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें- ISKCON Temple: इस्कॉन मंदिर में अव्यवस्थाएं, इंस्पेक्टर सहित 28 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
Daryaganj Building Collapsed: कुछ और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका
घटना दरियागंज थाने के पीछे सद्भावना पार्क के पास की है. दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर मुस्तैद है. आशंका है कि मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. दिल्ली पुलिल ने कहा कि डीडीएमए सहित नगर निगम के अधिकारियों को सूचित कर दिया है. बचाव कार्य जारी है. तथ्यों की पुष्टि के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें- Mock Drill: दिल्ली के फाइव स्टार होटल में बम धमाका, हेलिकॉप्टर से सीधे होटल की छत पर कूदे NSG कमांडोज
दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार लोगों की मौत, वजह- आंधी-बारिश के चलते गिरी बिल्डिंग; CCTV वीडियो आया सामने