/newsnation/media/media_files/2025/04/19/h3dRzqaWRwFyRo1drvKY.png)
Building Collapsed in Mustafabad
दिल्ली में सुबह-सुबह चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल, प्रदेश के मुस्ताफाबाद में शनिवार तड़के एक बिल्डिंग ढह गई, जिसकी चपेट में आने से चार लोगों ने दम तोड़ दिया. अफसरों का कहना है कि एनडीआरएफ और डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. बचाव अभियान जारी है.
#WATCH | Delhi: Mustafabad building collapse caught on camera.
— ANI (@ANI) April 19, 2025
As per Delhi Police, "Among the 10 people who were taken out, 4 succumbed. Rescue operations still underway"
(Source - local resident) https://t.co/lXyDvOpZ3qpic.twitter.com/NlknYWODRR
डिविजनल फायर ऑफिसर ने कही ये बात
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने घटना के बारे में बताया कि हमें सुबह-सुबह करीब 2.50 बजे सूचना मिली कि मुस्तफाबाद में एक मकान ढह गया है. हम मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि पूरा बिल्डिंग की ढह गई थी. लोग मलबे के अंदर फंसे हुए थे. एनडीईआरएफ, फायर विभाग लोगों को बचाने में जुटा हुआ है.
#WATCH | A building collapsed in the Mustafabad area of Delhi, several feared trapped. Dog squad, NDRF and Police teams at the spot. Rescue operations underway.
— ANI (@ANI) April 19, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/9yS3TKdxDm
इस वजह से हुआ हादसा
बता दें, दिल्ली में शुक्रवार रात को अचानक मौमस खराब हो गया था. रात में भारी बारिश और आंधी चली थी. इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में बिल्डिंग गिरने, पोल गिरने, पेड़ गिरने की घटना सामने आई है.
#WATCH | Delhi | 4 people died after a building collapsed in the Mustafabad area; rescue and search operation is underway
— ANI (@ANI) April 19, 2025
8-10 people are still feared trapped, said Sandeep Lamba, Additional DCP, North East District pic.twitter.com/UT0KcxUcSO
पिछले हफ्ते दीवार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी
ऐसी ही एक घटना पिछले सप्ताह भी देखने को मिली थी. दरअसल, मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास धूल भरी आंधी चलने के वजह से एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी. इमारत छह मंजिला थी. एडिशनल कमिश्नर (ईस्ट) विनीत कुमार ने बताया कि शाम को करीब सात बजे पीसीआर पर हमें घटना के संबंध में कॉल मिली थी. हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि धूल भरी आंधी चलने के वजह से छह मंजिला इमारत गिर गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी. वहीं, दो लोग घायल भी हो गए थे. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.