Delhi: दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार लोगों की मौत, वजह- आंधी-बारिश के चलते गिरी बिल्डिंग; CCTV वीडियो आया सामने

Delhi: दिल्ली के मुस्ताफाबाद में एक बिल्डिंग गिर गई. हादसे की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई .NDRF-दिल्ली पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.

Delhi: दिल्ली के मुस्ताफाबाद में एक बिल्डिंग गिर गई. हादसे की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई .NDRF-दिल्ली पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
building collapsed in Mustafabad of delhi 4 killed updates in hindi

Building Collapsed in Mustafabad

दिल्ली में सुबह-सुबह चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल, प्रदेश के मुस्ताफाबाद में शनिवार तड़के एक बिल्डिंग ढह गई, जिसकी चपेट में आने से चार लोगों ने दम तोड़ दिया. अफसरों का कहना है कि एनडीआरएफ और डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. बचाव अभियान जारी है. 

Advertisment

डिविजनल फायर ऑफिसर ने कही ये बात

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने घटना के बारे में बताया कि हमें सुबह-सुबह करीब 2.50 बजे सूचना मिली कि मुस्तफाबाद में एक मकान ढह गया है. हम मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि पूरा बिल्डिंग की ढह गई थी. लोग मलबे के अंदर फंसे हुए थे. एनडीईआरएफ, फायर विभाग लोगों को बचाने में जुटा हुआ है. 

इस वजह से हुआ हादसा

बता दें, दिल्ली में शुक्रवार रात को अचानक मौमस खराब हो गया था. रात में भारी बारिश और आंधी चली थी. इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में बिल्डिंग गिरने, पोल गिरने, पेड़ गिरने की घटना सामने आई है.  

पिछले हफ्ते दीवार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी

ऐसी ही एक घटना पिछले सप्ताह भी देखने को मिली थी. दरअसल, मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास धूल भरी आंधी चलने के वजह से एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी. इमारत छह मंजिला थी. एडिशनल कमिश्नर (ईस्ट) विनीत कुमार ने बताया कि शाम को करीब सात बजे पीसीआर पर हमें घटना के संबंध में कॉल मिली थी. हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि धूल भरी आंधी चलने के वजह से छह मंजिला इमारत गिर गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी. वहीं, दो लोग घायल भी हो गए थे. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. 

 

Delhi News delhi
      
Advertisment