ISKCON Temple: इस्कॉन मंदिर में अव्यवस्थाएं, इंस्पेक्टर सहित 28 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

ISKCON Temple: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली पुलिस के कई जवानों को सस्पेंड कर दिया है. इस्कॉन मंदिर में अव्यवस्थाओं के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ISKCON Temple: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली पुलिस के कई जवानों को सस्पेंड कर दिया है. इस्कॉन मंदिर में अव्यवस्थाओं के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Police Commissioner Suppends 28 Policemen for ISKCON Temple Incident

Delhi Police (ANI)

शाहाबाद डेरी थाने के इंस्पेक्टर सहित 28 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, पुलिस  कमिश्नर अचानक इस्कॉन मंदिर पहुंच गए थे तो मंदिर में अव्यवस्थाएं थीं. भीड़ प्रबंधन का वहां कोई भी मैनेजमेंट नहीं था. मामले में लापरवाही देख अधिकारियों ने तुरंत संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन ले लिया. 

कल पीएम मोदी की होने वाली है रैली

Advertisment

दरअसल, कल रोहिणी सेक्टर-37 में प्रधानमंत्री मोदी की रैली होने वाली है. रोहिणी में ही हैलीपैड भी बना हुआ है. जहां से वापसी में प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से लौटेंगे. दिल्ली सीपी पीएम मोदी से पहले पंडाल देखने गए थे. इसके बाद वे हेलीपैड जाते और वहां से इस्कॉन आना था. हालांकि, सीपी पहले इस्कॉन मंदिर आ गए, जिस वजह से कई स्टाफ मौके पर नहीं पहुंच पाए और कार्रवाई हो गई. 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस कमिश्नर आउटर नॉर्थ जिले स्थित इस्कान मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे थे. कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पोस्ट पर मौजूद नहीं थे. इसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस के अनुसार, अभी 28 को सस्पेंड किया गया है. 

कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार आज धूमधाम से मानाया जा रहा है. ऐसे में देशभर में कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में भी इस्कॉन मंदिर समेत कई मंदिरों में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में थोड़ी भी लापरवाही किसी बड़े हादसे या घटना की वजह बन सकती है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. 

ISKCON iskcon temple
Advertisment