/newsnation/media/media_files/2025/01/31/ukDZ8P4FbHHVjKZPlaR4.png)
Delhi: मुंडका से निर्दलीय प्रत्याशी रामबीर शौकीन के दफ्तर में घुसी कार, साजिश या हादसा? Photograph: (News Nation)
Delhi: दिल्ली में चुनावी शोर पीक पर है. इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जो लग तो हादसा रहा है लेकिन इसमें साजिश की बात भी हो रही है. यह घटना दिल्ली की मुंडका विधानसभा में हुई है.
दरअसल, मुंडका विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रामबीर शौकीन दफ्तर में एक तेज रफ्तार कार घुस गई जिसकी चपेट में आने से रामबीर शौकीन समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस घटना में रामबीर शौकीन के पैर में फ्रैक्चर आया है. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:Budget Prediction 2025 : कैसा होगा इस बार का बजट? एक्सपर्ट की राय में इन चीजों में हो सकता है बदलाव
गलती से कार का एक्सीलेटर दबा दिया
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी एक नाबालिग चला रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा छात्र इस गाड़ी को चला रहा था. वह अपने स्कूल में फेयरवेल पार्टी में शामिल होने जा रहा था, उसने गलती से कार का एक्सीलेटर दबा दिया और घबराहट में स्टीयरिंग घुमा दी और कार रामबीर शौकीन के ऑफिस में घुस गई.
ये भी पढ़ें: Prayagraj mahakumbh mela के बाद Varanasi में जुट रही लाखों की भीड़, मंदिर और घाट जाने का रास्ता ढूंढ रहे लोग
मुंडका से निर्दलीय प्रत्याशी रामबीर शौकीन के दफ्तर में घुसी कार, शौकीन समेत कई घायल, शौकीन ने विपक्ष पर लगाया आरोप pic.twitter.com/weQxCZ1mpq
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 31, 2025
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर खौफनाक हादसा देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रामबीर शौकीन बाहर खड़े होकर किसी के साथ फोटो खिंंचवा रहे हैं और तभी एक कार तेजी से आती है और उन्हें रौंदती हुई ऑफिस में घुस जाती है. हालांकि घटना में घायल हुए रामबीर शौकीन ने इसको विपक्षियों की कायराना हरकत बताई है. उनका कहना है कि क्षेत्र में वह मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए विपक्षियों ने एक साजिश के तहत उन पर हमला किया है.
ये भी पढ़ें: 'दृश्यम' स्टाइल में शिवसेना के पदाधिकारी का खदान के पानी में मिला शव, हैरान कर देने वाली है पूरी कहानी