Palghar: महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है जिससे 'दृश्यम' फिल्म की याद ताजा हो जाती है. पिछले 12 दिनों से लापता अशोक धोडी की कार और उनके शव को ढूंढने में पालघर पुलिस को सफलता मिली है. यह कार गुजरात के भिलाड़ में एक बंद पत्थर की खदान में पानी के अंदर मिली है. बताया जा रहा है कि कार के अंदर अशोक धोडी का शव भी मौजूद है.
अशोक धोडी पालघर जिले के तलासरी तहसील में स्थित वेवजी गांव के रहने वाले थे और वह शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारी भी बताए जा रहे हैं.घोलवड पुलिस स्टेशन में अशोक धोडी के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस की तरफ से 12 दिनों तक कोई एक्शन ही नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो जानें ट्रेन, बस और कार से जाने के नफा नुकसान
सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दी कार
अशोक धोडी के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि 20 जनवरी को जब अशोक धोडी अपनी लाल कलर की कार से गुजरात की तरफ जा रहे थे तो उस वक्त झाई बोरीगांव घाट से उन्हें किडनैप कर लिया गया था. सीसीटीवी कैमरे में भी उनकी कार दिखाई दी थी. परिजनों ने अपहरण का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर लगाया था.
परिजनों ने लगाई थी गुहार
हालांकि आज डहणू फेस्टिवल का शुभारंभ करने पहुंचे राज्य के वन मंत्री और पालघर जिले के पालक मंत्री गणेश नाईक से अशोक धोडी के परिजनों ने मिलकर न्याय और अशोक धोडी को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए गुहार लगाई थी. उस वक्त वहां मौजूद पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने मंत्री जी से कहा कि पुलिस को अशोक धोडी का सुराग मिला है, पुलिस उन्हें जल्द ढूंढ़ लेगी.
ये भी पढ़ें: Budget 2025: बजट सत्र से पहले बोले PM Modi, मां लक्ष्मी हमारे देश के गरीबों और मध्यम वर्ग पर अपनी कृपा बनाए रखें