'बीजेपी सपनों को पूरा करने वाली पार्टी', दिल्ली के रोहिणी में जनसभा के दौरान बोले PM मोदी

PM Modi Rally in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जुट गए हैं. इस बीच पीएम मोदी ने रविवार को राजधानी के रोहिणी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सपनों को साकार करने वाली पार्टी है.

PM Modi Rally in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जुट गए हैं. इस बीच पीएम मोदी ने रविवार को राजधानी के रोहिणी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सपनों को साकार करने वाली पार्टी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi rohini rally

दिल्ली में पीएम मोदी की रैली Photograph: (DD/ANI)

PM Modi Rally in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी है. बीजेपी समेत सभी दल रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली के रोहणी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, मैं अभी दिल्ली के विकास से जुड़ी हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके यहां आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि दिल वालों की दिल्ली की ये उत्साह, ये उमंग, ये हौसला वाकई अद्भुत है.

'आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण'

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि, 'हम 2025 में हैं 21वीं सदी को 25 साल बीच चुके हैं यानी एक चौथाई सदी गुजर गई है.  इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की शायद दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी हैं. अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, ये 25 साल भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे. अपनी आंखों के सामने विकसित भारत की ये यात्रा हम देख पाएंगे हम उसके भागीदार होंगे. ये भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेगी.' 

ये भी पढ़ें: Weather: IMD का बड़ा अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में मुश्किलें बढ़ाएगी 'मौसमी आफत', दिल्ली के लिए भी जरूरी सूचना

दिल्लीवालों से पीएम मोदी ने किया अनुरोध

पीएम मोदी ने आगे कहा कि विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है. जब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा, इस गौरवशाली यात्रा में देश की राजधानी हमारी दिल्ली का कदम से कदम मिलाकर चलना बहुत जरूरी है. हमें अपनी दिल्ली को विकसित भारत की राजधान के रूप में डेवलप करना है. ये दिल्ली के हर नागरिक की इच्छा है हम सभी का सपना है. इसीलिए 21वीं सदी के इस पड़ाव पर मैं दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं.

ये भी पढ़ें: Trains Delay Today: ठंड और कोहरे के चलते रेल सेवा प्रभावित, कई घंटे की देरी से चल रही दर्जनों ट्रेन

पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली वालों से दिल्ली के उज्जजवल भविष्य के आपकी संतानों के उज्जजवल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते दस साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है वो किसी आपदा से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें: Coast Guard Helicopter Crash: जमीन पर गिरते ही आग का गोला बना कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर, 3 लोगों की गई जान

सपनों को साकार करने वाली पार्टी है भाजपा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब दिल्ली विकास  की धारा चाहता है.  मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वार भाजपा पर है, भाजपा पर ये विश्वास इसलिए है क्योंकि भाजपा सुशासन लाने वाली पार्टी है. भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है. भाजपा सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है, भाजपा राष्ट्र प्रथम के भाव पर समर्पित पार्टी है, भाजपा विकास के लिए समर्पित भाव से जनजन का कल्याण करते हुए आगे बढ़ने वाली पार्टी है. इसलिए देश भी भाजपा पर इतना विश्वास जता रहा है बार-बार अवसर दे रहा है.

PM modi Delhi News pm-modi-rally Delhi news in hindi Delhi election state news Rohini Delhi assembly Election state News in Hindi
Advertisment