Coast Guard Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि पोरबंदर एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है. पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है. हेलीकॉप्टर के क्रैश होते ही दमकल और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंच गई.
प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव रविवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इसी दौरान हेलीकॉप्टर गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना पोरबंदर के कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में हुई. अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कतें आईं, उसके बाद वह क्रैश हो गया.
ये भी पढ़ें: Flight Delays Today: ठंड और घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, 400 फ्लाइट लेट, कई उड़ानें डायवर्ट
इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई."
घटना की जांच शुरू
हादसे के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने घटना की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सेना के एएलएच बेड़े पर एक महत्वपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी है. पिछले साल हुई कई दुर्घटनाओं के बाद एचएएल द्वारा इसमें सुधार किए जा रहे हैं. इस स्वदेशी हेलीकॉप्टर में उन्नत नियंत्रण प्रणाली का इस्तेमाल कर इन्हें और शक्तिशाली बनाने की कयावद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Trains Delay Today: ठंड और कोहरे के चलते रेल सेवा प्रभावित, कई घंटे की देरी से चल रही दर्जनों ट्रेन
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब भारतीय तटरक्षक बल का कोई हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ हो. इससे पहले सितंबर में भी ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH Mk-III) पोरबंदर के पास अरब सागर में क्रैश हो गया था. इसके बाद तटरक्षक बल ने उड़ान नियंत्रण और ट्रांसमिशन सिस्टम पर ध्यान केंद्रित करते हुए, अपने एएलएच बेड़े के हेलीकॉप्टरों की जांच शुरू करने के आदेश दिए. बता दें कि तटरक्षक बल 16 एएलएच हेलीकॉप्टर का संचालन करता है. जिनका डिजाइन और निर्माण बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा किया जाता है.
ये भी पढ़ें: QR Code स्कैन कर PM Modi ने लिया नमो भारत ट्रेन का टिकट, यूं किया साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक का सफर