/newsnation/media/media_files/2025/03/20/IjEwBV44Ylg2r24eohDj.jpg)
Representative Image Photograph: (Social)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 22 नक्सली ढेर हो गए और एक जवान शहीद हो गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र (बीजापुर) में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. उसी दौरान बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में टीम का नक्सलियों से सामना हो गया.
ऐसे चला ऑपरेशन
अधिकारी का कहना है कि इस ऑपरेशन में दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होने लगी. हालांकि, मुठभेड़ अभी भी जारी है और क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन भी तेज से चल रहा है. बताया जा रहा कि इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गये हैं, बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान ने अपनी जान दे दी. 2 नक्सलियों के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं.
यह भी पढ़ें: Bijapur Encounter: 31 नक्सली ढेर, शाह ने दोहराया संकल्प- 26 मार्च 2026 से पहले जड़ से खत्म कर देंगे नक्सलवाद
नक्सलियों का होगा भारी नुकसान
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. जंगल में जवान लगातार डटे हुए हैं और नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. बता दें कि बीजापुर के ये इलाके पुलिस के टारगेट में है. पुलिस का लगातार नक्सलियों के पांव उखाड़ने के लिए अभियान जारी है. इससे पहले भी यहां 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था. माना जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ आज भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है. इस इलाके को नक्सली अपना सेफ जोन मानते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Naxalites Arrested: झारखंड में PLFI के 5 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, कार्बाइन और गोला-बारूद बरामद
घायल हुए थे दो जवान
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल की ओर से लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी है. बीजापुर के फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुबह से ही मुठभेड़ हो रही है. वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बीजापुर में 19 नक्सलियों का सरेंडर, 9 पर था 28 लाख का इनाम
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नारायणपुर में 11 नक्सलियों का सरेंडर, 7 महिला भी शामिल, 40 लाख का था इनाम घोषित