Chhattisgarh: बिलासपुर में एक प्राइवेट स्कूल में धमाका, चौथी कक्षा की छात्रा घायल, जांच में जुटी पुलिस

Bilaspur News: बिलासपुर के एक प्राइवेट स्कूल में जोरदार धमाका हो गया, जिसके चलते एक चौथी में पढ़ने वाली छात्रा घायल हो गई. मौके पर टीचरों ने मासूम को अस्पताल भेज दिया है.

Bilaspur News: बिलासपुर के एक प्राइवेट स्कूल में जोरदार धमाका हो गया, जिसके चलते एक चौथी में पढ़ने वाली छात्रा घायल हो गई. मौके पर टीचरों ने मासूम को अस्पताल भेज दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bilaspur school blast

bilaspur school blast(demo pic) Photograph: (Social)

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक प्राइवेट स्कूल में उस वक्त दहशत फैल गई जब यहां के एक वाशरूम में धमाका हो गया. इस घटना में एक बच्ची घायल हो गई. पूरा मामला शुक्रवार का है, जहां मंगला इलाके में मौजूद एक निजी स्कूल के वाशरूम में अचानक एक रहस्यमयी ब्लास्ट हो गया. इस घटना में कक्षा IV की एक छात्रा घायल हो गई.

स्कूल प्रबंधन का आया बयान

Advertisment

वहीं, आवाज सुनते ही स्कूल में चल रहे फाइनल एग्जाम के दौरान मौजूद टीचर तुरंत वाशरूम की तरफ दौड़े. वहां पहुंचकर देखा तो उन्हें घायल अवस्था में छात्रा जमीन पड़ी दिखाई दी. टीचर ने बच्ची को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें संदेह है कि किसी ने प्रयोगशाला में इस्तेमाल होने वाले सोडियम या अन्य रासायनिक पदार्थ को वाशरूम में रख दिया था, जिससे यह ब्लास्ट हुआ. 

यह भी पढ़ें:Rajasthan Crime News: शादीशुदा महिला की हत्या कर शव को भूसे में जलाया, ससुरालवालों पर लगा दहेज हत्या का आरोप

वाशरूम में हुआ धमाका

बिलासपुर के सिविल लाइंस शहर के सिटी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (CSP) नीमितेश सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम तुरंत फॉरेंसिक जांच शुरू कर चुकी है. साथ ही स्कूल के स्टाफ व छात्रों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक विस्फोट के पीछे का ठोस कारण साफ नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि किसी ने जानबूझकर रासायनिक पदार्थ के उपयोग से धमाके को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें: UP Board Exam: 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर, प्रयागराज में 24 फरवरी को नहीं होंगे ये पेपर्स

फिलहाल, फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटा लिए हैं और मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और सबूत मिलने पर घटना के पीछे के संदिग्धों की पहचान हो जाएगी. वहीं स्कूल प्रशासन बच्ची के माता-पिता को सूचित कर चुका है.

यह भी पढ़ें:UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला शव

यह भी पढ़ें:Bihar Crime News: परीक्षा में नकल न करवाने पर 2 छात्रों को मारी गोली, एक की मौत, नेशनल हाईवे जाम

CG News state news Bilaspur News chhattisgarh Chhattisgarh crime news state News in Hindi
Advertisment