Bihar Elections: राजद उम्मीदवार सत्येंद्र शाह गिरफ्तार, 2004 के एक केस में झाररखंड पुलिस ने पकड़ा

Bihar Elections: सासाराम से राजद उम्मीदवार सत्येंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया है. 2004 के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Elections: सासाराम से राजद उम्मीदवार सत्येंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया है. 2004 के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

Bihar Elections: (AI)

Bihar Elections: सासाराम विधानसभा से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. नामांकन के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. सत्येंद्र शाह सासाराम अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करने पहुंचे थे. हालांकि,नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही झारखंड पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी गढ़वा थाना क्षेत्र के साल 2004 के एक डकैती मामले में हुई है.

Advertisment

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Bihar Elections 2025: बिहार की 52 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर गेमचेंजर, कई सीटों पर दबदबा; संघ ने बनाया ये मास्टर प्लान

अब जानें शाह के बारे में…

गिरफ्तारी ने सासाराम की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है. राजद समर्थकों में आक्रोश है. शाह को पुलिस गढ़वा कोर्ट में पेश करेगी. शाह के खिलाफ बहुत सारे मामले दर्ज हैं. बता दें, शाह ने 2010 में कांग्रेस (जे) के टिकट से चुनाव लड़ा था. वर्षों पहले अपनी पत्नी को उन्होंने सासाराम नगर निगम से मेयर के चुनाव में उतारा था. राजद ने इस बार अपने वर्तमान विधायक राजेश गुप्ता का टिकट काटकर सत्येंद्र शाह को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: आखिर क्यों अब तक विपक्ष नहीं कर पा रहा सीटों का बंटवारा, जानें कहां फंस रहा है पेंच

भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हुई गिरफ्तारी

नामांकन में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच शाह की गिरफ्तारी हुई है. मौके पर इस वजह से अफरा-तफरी मच गई. राजद नेताओं में गिरफ्तारी से आक्रोश है. राजद समर्थकों ने इसे राजनीतिक साजिश माना है. गिरफ्तारी को राजद समर्थक चुनावी रणनीति को प्रभावित करने वाला कह रहे है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अदालत के आदेश के तहत कार्रवाई की गई है. चुनाव से इसका कोई लेन-देन नहीं है. 

राजद के सामने नई चुनौती!

मामला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन जारी है. शाह की गिरफ्तारी ने राजद को झटका दिया है. पार्टी के समक्ष अब चुनौतियां ही चुनौतियांं हैं. पार्टी अब या तो वैकाल्पिक उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है या फिर शाहा को अपने उम्मीदवार के रूप में जारी रख सकते हैं. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की, मुस्लिमों की पैरवी करने वाले वकील को भी टिकट

bihar-election Bihar Elections 2025
Advertisment