समस्तीपुर: पुलिस के सामने कैदी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिसकर्मी भी घायल

बिहार में आपराधिक घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है, इसको रोकने वाला कोई नहीं है. बिहार में हर दिन हत्या, लूट का मामला सामने आ रहा है. वहीं दूसरी ओर, समस्तीपुर से कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे कैदी पर बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crmesamstipur

कैदी पर ताबड़तोड़ फायरिंग( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में आपराधिक घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है, इसको रोकने वाला कोई नहीं है. बिहार में हर दिन हत्या, लूट का मामला सामने आ रहा है. वहीं दूसरी ओर, समस्तीपुर से कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे कैदी पर बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, ''इस फायरिंग में दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी भी इस घटना में घायल हो गया.''

Advertisment

यह भी पढ़ें:  बिहार में अपराधी बेलगाम, सरकार मूकदर्शक; आए दिन हो रही बड़ी घटनाएं

यह भी पढ़ें: चाचा पर छलका चिराग पासवान का प्यार, कहा- 'केंद्रीय मंत्री को जल्द से जल्द दी जाए उचित सुरक्षा'

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि, समस्तीपुर कोर्ट परिसर के अंदर अज्ञात अपराधियों ने पेशी के लिए आए कैदियों पर अंधाधुंध फायरिंग की. वहीं इस फायरिंग में दो कैदी घायल हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की जानकारी मिल रही है. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस अपने जांच में जुट गई है.

वहीं, इसकी सूचना मिलते ही एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, ''शराब कारोबारी प्रभात चौधरी के साथ एक और कैदी को गोली मारी गयी है.'' फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन जिस तरह से बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, उससे बिहार की जनता काफी चिंतित है.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश को उपेंद्र कुशवाहा का जवाब, कहा-'खुलकर बोलिए..  क्या लालू ने नहीं किया चारा घोटाला?'

यह भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, 11 जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी

HIGHLIGHTS

  • समस्तीपुर कोर्ट में बड़ा कांड 
  • पुलिस के सामने कैदी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
  • फायरिंग में पुलिसकर्मी भी घायल

Source : News State Bihar Jharkhand

Samastipur Firing News Samastipur News Samastipur Crime News Samastipur Breaking News Crime news Bihar Breaking News Bihar News
      
Advertisment