एक तरफ बिहार में सियासी पारा गरम है तो दूसरी तरफ आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान और उनके चाचा के बीच तकरार देखने को मिल रही है. बता दें कि, हाल ही में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसी को लेकर चिराग का चाचा के लिए प्यार जगा और उन्होंने कि, ''केंद्रीय मंत्री को इस तरह से धमकी मिलना बेहद चिंता का विषय है और मैं बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी आग्रह करता हूं कि उनकी सुरक्षा के लिए जितने उचित कदम जरूरी हों, उतना जरूर उठाया जाए.''
आपको बता दें कि, लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच रिश्ते सामान्य होने लगे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को धमकी मिलने पर अब भतीजा चिराग को अपने चाचा की चिंता होने लगी है. इस मामले में चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, ''केंद्रीय मंत्री को इस तरह धमकी मिलना बेहद चिंता की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि, ''मैं ना सिर्फ बिहार सरकार से बल्कि केंद्र सरकार से भी आग्रह करता हूं कि उनकी सुरक्षा के लिए जितने उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है, उतना जरूर उठाया जाए.'' अब इस बयान को लेकर बिहार में विपक्षी पार्टियां जमकर बयानबाजी कर रही हैं.
वहीं, एक बार फिर चिराग ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, ''बिहार में हत्याएं श्रृंखला बन गई है. हर दिन आम बिहारियों की हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ टकटकी लगाए देख रहे हैं. बिहार में आपराधिक घटना को खत्म करने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं.'' साथ ही आगे उन्होंने ये भी कहा कि, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फुर्सत कहां है कि वे आज की तारीख में बिहार की चिंता कर सके. वो तो बस मुंबई की बैठक को देख रहे हैं कि वहां पर उनको संयोजक बनाया जा रहा है कि नहीं.''
आपको बता दें कि, ''केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर धमकी मिली है. धमकी देने वाले फोन कर के कहा है कि, ''आप चिराग पासवान के खिलाफ बोलते हैं और आपको हाजीपुर में घुसने नहीं देंगे. आपको बर्बाद कर देंगे, कालिख पोतेंगे.'' इसके साथ ही चिराग पासवान के अलावा बीजेपी के तमाम नेताओं ने इसे गंभीर मामला बताया है. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस मामले को लेकर कहा कि, ''बिहार में हालात इस तरह हैं कि अब केंद्रीय मंत्री को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है. यह बिहार में रहने वाले लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.'' साथ ही आगे उन्होंने ये भी कहा कि, ''इस मामले को केंद्र सरकार गंभीरता पूर्वक ले रही है और बिहार सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.''
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को मिली धमकी
- चिराग पासवान का चाचा के लिए छलका प्यार
- केंद्र सरकार से सुरक्षा देने की कही बड़ी बात
Source : News State Bihar Jharkhand