/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/26/madhepura-crime-news-41.jpg)
बिहार में अपराधी बेलगाम( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार में आपराधिक घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है, इसको रोकने वाला कोई नहीं है. बिहार में हर दिन हत्या, लूट का मामला सामने आ रहा है. वहीं अब मधेपुरा में अपराधियों ने 65 साल के एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत के वार्ड नंबर 16 का है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक, हत्या का कारण बुजुर्ग व्यक्ति की पोती का प्रेम प्रसंग हो सकता है.
यह भी पढ़ें: चाचा पर छलका चिराग पासवान का प्यार, कहा- 'केंद्रीय मंत्री को जल्द से जल्द दी जाए उचित सुरक्षा'
आपको बता दें कि, चार दिन पहले बुजुर्ग की नाबालिग पोती का अपहरण कर लिया गया था, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. हालांकि मुरलीगंज पुलिस ने बच्ची की बरामदगी को लेकर दो दिन का समय भी दिया था. वहीं पुलिस के दबाव में करीब तीन-चार घंटा पहले गांव में सदानंद नामक व्यक्ति के दरवाजे पर आरोपी नरेश दास और गुलाब दास ने पंचायत बुलाई थी. हालांकि बुजुर्ग और उनका बेटा पंचायत में नहीं पहुंचे, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि बुजुर्ग की पोती का प्रेम प्रसंग नरेश दास के भतीजे से चल रहा था. वहीं, इस घटना के बाद अब परिजनों ने नरेश दास, गुलाब दास और लालटून दास पर हत्या का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, 11 जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इस घटना को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि, ''पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा चुका है. जल्द से जल्द इन घटनाओं में शामिल लोगों की जांच कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- बिहार में अपराधी बेलगाम
- नीतीश सरकार को है सिर्फ चुनाव का चिंता
- बिहार के लोगों को बड़ी-बड़ी घटनाओं का करना पड़ रहा सामना
Source : News State Bihar Jharkhand