Bihar News: समस्तीपुर में बड़ा हादसा, एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट, एक मजदूर की गई जान

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हो गया. इस दर्दनाक हादस में एक मजदूर की जान चली गई. वहीं कई लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Samastipur boiler blast

Samastipur boiler blast Photograph: (Social)

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बुधवार को पूसा रोड स्थित एक एल्यूमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.  

Advertisment

बॉयलर फटने से गई जान

बता दें कि पूसा वैनी थाना क्षेत्र की इस एल्युमिनियम फैक्ट्री में बर्तन बनाने का काम होता है. यहां रविवार को अचानक बॉयलर में धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि कुछ ही पलों में चारों तरफ मलबा फैल गया. इस धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये  और पुलिस को सूचित किया.

ये है मृतकों की पहचान

वहीं मृतकों की पहचान दरभंगा के संजय यादव और मुजफ्फरपुर के चंद्रेश्वर यादव के रूप में हुई है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एल्यूमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कवायद में जुट गई. सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के आसपास से लोगों को खाली कराया गया. फैक्ट्री में धमाके के समय कुल पांच मजदूर बताए गए. राहत और बचाव कार्य जारी है.

मौके से फैक्ट्री का मैनेजर फरार

मीडिया एजेंसी के मुताबिक दुर्घटना के बाद फैक्ट्री का मैनेजर मौके से फरार हो गया. इस मामले पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने आशंका जताई है कि मलबे में एक-दो और मजदूर दबे हो सकते हैं. मलबा हटाने का काम जारी है. हालांकि, बॉयलर फटने की वजह के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में चाइनीज मांझे का आतंक, लोगों के लिए बना जानलेवा, कई लोग घायल

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचकर टीम ने भीड़ को काबू में किया. उसके बाद राहत कार्य में जुट गई. सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने मीडिया को बताया कि बॉयलर ब्लास्ट में एक मजदूर की जान चली गई है. तीन मजदूर घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं राहत कार्य भी तेजी से किया जा रहा है ताकि मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का संकल्प पत्र जारी, सीएम बोले- बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार

Bihar News bihar-news-in-hindi Latest Bihar News in Hindi Samastipur Samastipur News latest Samastipur News
      
      
Advertisment