Uttarakhand Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का संकल्प पत्र जारी, सीएम बोले- बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार

Uttarakhand News: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना 5 साल का विजन जारी कर दिया है. देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकल्प पत्र का विमोचन किया.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना 5 साल का विजन जारी कर दिया है. देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकल्प पत्र का विमोचन किया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Uttarakhand News

Uttarakhand News Photograph: (Social)

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यलय में संकल्प पत्र का विमोचन किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेम चंद्र अग्रवाल, सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल मौजूद रहे. 

बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार

Advertisment

सीएम ने नगर निगम चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि शहरी विकास के प्रति ट्रिपल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इतना ही नहीं बल्कि यह संकल्प पत्र आने वाले 5 साल तक भाजपा की गारंटी का दृढ़ संकल्प भी है. बीजेपी 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी कर चुकी है.

लागू होगा यूसीसी

वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर नागरिक को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए भाजपा सरकार प्रयासरत है. साथ ही मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी जैसी योजनाओं को शुरू किया गया है. राज्य में युवाओं को कौशल संपन्न बनाने के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके अतिरिक्त सीएम धामी ने प्रदेश में इसी माह यूसीसी को लागू करने की बात कही है.

धामी का नेतृत्व कितना असरदार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि निकाय चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में इसे जोर-शोर से आगे बढ़ाया जाएगा. कर्णप्रयाग से अभियान शुरू कर चुके मुख्यमंत्री धामी 28 से अधिक सभाएं व रोड शो करने वाले हैं. प्रचार अभियान पर निकले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य स्टार प्रचारक 200 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

25 जनवरी आएंगे नतीजे

 सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार आने के बाद से 19 हजार से ज्यादा युवा सरकारी नौकरियों पर कार्यरत हैं. राज्य में लव जिहाद, थूक जिहाद के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार लगातार जारी है. 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है, जबकि 25 जनवरी को निकाय चुनाव के रिजल्ट घोषित किये जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार

Latest Dehradun News in Hindi uk news state news Uttarakhand Nikay Chunav News state News in Hindi UK News in hindi
Advertisment