/newsnation/media/media_files/2025/02/10/5TlhrGntAZP9z8f2zHTs.png)
Bihar election को लेकर RJD नेता मनोज झा का बड़ा दावा,'तैयार किया जा रहा चुनाव लड़ने का ब्लूप्रिंट' Photograph: (Social Media)
RJD leader Manoj Jha big claim: दिल्ली इलेक्शन के बाद इस साल अब अगला नंबर बिहार इलेक्शन का है. इसे लेकर अब सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर रहे हैं और अपने हिसाब से योजनाएं बना रहे हैं. तेजस्वी यादव इस बार युवाओं को लेकर बड़ा कार्यक्रम करने वाले हैं और चुनाव में युवाओं की भागीदारी ज्यादा होने वाली है. ये दावा तेजस्वी यादव के करीबी और राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने किया.
मनोज झा ने कहा, "दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा आई है. बिहार के बारे में मत पूछिए, हम लोग तैयारी कर रहे हैं. पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है और आने पर इसकी जानकारी आपको दी जाएगी. दिल्ली झांकी है. बिहार बाकी है. जिनके बयान है वह कहां टिक पाएंगे, यह समझ लीजिए."
पीएम के दौरे पर कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री के बिहार फिर दौरे पर सांसद मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री को आने से कौन रोक सकता है? कुंभ में भी गए थे .एक लिस्ट ही जारी कर देते कि युवाओं को क्या दिया है.
'यह तो स्पेकुलेशन का सवाल है'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने की संभावनाओं के सवाल पर मनोज झा ने कहा कि यह तो स्पेकुलेशन का सवाल है, इस पर क्या जवाब देना है. मणिपुर के मुख्यमंत्री की स्थिति पर कहा कि बहुत दूर देर कर दी हुजूर आते आते. तो वहीं,प्रशांत किशोर के पार्टी के जनता दलों के खुलासे पर कहा कि इन दोनों का घरेलू मामला है.
Bihar election को लेकर RJD नेता मनोज झा का बड़ा दावा,'तैयार किया जा रहा चुनाव लड़ने का ब्लूप्रिंट'#RanveerAllahbadia#samayraina#indiasgotlatent#Beerbiceps#Kendrick#Arrest#bihar#BiharNews#BiharPolitics#RJDpic.twitter.com/BeKalKSjFk
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) February 10, 2025
पिछली बार कुछ इस तरह हुआ था चुनाव
बता दें बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए पिछली बार तीन चरणों में चुनाव हुए थे और रिजल्ट 10 नवंबर 2020 को आया था. 25 सितंबर 2020 को भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: Varanasi में दिखा श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर से बाहर रोके जा रहे वाहन...ड्रोन से रखी जा रही नजर
ये भी पढ़ें:Gaza Ceasefire: 'हमास को तुरंत रिहा करने होंगे सभी बंधक', अमेरिका ने आतंकी संगठन को दी चेतावनी
ये भी पढ़ें:Delhi Election में AAP के सारे समीकरणों को भेद कर ऐसे बनी BJP सरताज, Exclusive Analysis