/newsnation/media/media_files/2025/10/19/rjd-leader-madan-shah-protest-ahead-lalu-prasad-yadav-house-bihar-elections-2025-2025-10-19-13-04-45.jpg)
Bihar Elections
Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे सियासी बयानबाजियां बढ़ती जा रही हैं. इतना ही नहीं कई सीटों पर तो तनातनी भी देखने को मिल रही है. इस बीच मधुबन विधानसभा से राजद के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शाह लालू प्रसाद यादव के घर के सामने फूट-फूटकर रो रहे हैं. उन्होंने अपना कुर्ता तक फाड़ लिया है. शाह का आरोप है कि टिकट के लिए उनसे पैसे मांगे गए हैं.
लालू आवास के सामने कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रो पड़े मधुबन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मदन साह!
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) October 19, 2025
मदन शाह ने संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है।
राजद में टिकट बंटवारे को लेकर मचा बवाल अब खुलकर सड़कों पर आ गया है। pic.twitter.com/zyos3SppG7
संजय यादव पर लगाए गंभीर आरोप
मदन शाह ने राजद नेता तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शाह का कहना है कि यादव ने उनसे 2.70 करोड़ रुपये मांगे हैं. शाह का आरोप है कि संजय टिकट बेच रहे हैं. टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे. पैसे देने से मैंने मना किया तो मेरा टिकट काट दिया और डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया. बता दें, संतोष कुशवाहा सीमांचल में जदयू के कद्दावर नेता थे, जिन्होंने हाल मे राजद का दामन थामा है.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार की 52 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर गेमचेंजर, कई सीटों पर दबदबा; संघ ने बनाया ये मास्टर प्लान
राजद ने सहयोगी दलों की सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार
विपक्षी गठबंधन में शामिल राजद अब तक विभिन्न सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. खास बात है कि कई सीटें तो ऐसी हैं, जहां उसने अपने सहयोगी दलों के उम्मीदवार के खिलाफ ही प्रत्याशी उतार दिए हैं.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: आखिर क्यों अब तक विपक्ष नहीं कर पा रहा सीटों का बंटवारा, जानें कहां फंस रहा है पेंच
दो चरणों में होगा मतदान
भारत निर्वाचन आयोग यानी ईसीआई ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है. प्रदेश में कुल 243 विधानसभा सीटे हैं, जिसके लिए दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग छह नवंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की, मुस्लिमों की पैरवी करने वाले वकील को भी टिकट