/newsnation/media/media_files/2025/08/07/ec-file-2025-08-07-17-13-26.png)
Bihar Elections: (NN)
Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस बीच, जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा एक खास पहल शुरू की गई है. कोई भी मतदाता अब अपने मतदान केंद्र और उसकी लॉकेशन की जानकारी सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करके हासिल कर पाएगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम का कहना है कि मतदाताओं की हर आवश्यकता के प्रति हम अलर्ट हैं. हम इसके लिए संवेदनशील और सक्रिय हैं. कई मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र और वह कहां है, ये पता नहीं होता, जिस वजह से वे मतदान करने ही नहीं जाते हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए क्यूआर कोड वाली सुविधा शुरू की गई है. क्यूआर कोड की मदद से मतदाताओं को कुछ ही सेकेंड में अब ये जानकारी मिल जाएगी. क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद मोबाइल नंबर, एपिक नंबर सहित अन्य विवरण देना होगा और उन्हें कुछ ही सेकेंड में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, 40 नेताओं को बनाया स्टार कैंपेनर
ऐसे प्रचार कर रहा है प्रशासन
प्रशासन ने सभी छठ घाटों पर क्यूआर कोड के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए हैं, जिससे लोगों को परेशान न होना पड़े. पटना जिला प्रशासन अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से भी इसका प्रचार-प्रसार कर रहा है.
वोट के लिए कैश-गिफ्ट लेना-देना दंडनीय अपराध
विधानसभा चुनाव के दौरान, आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है. जिला कलेक्टर का कहना है कि मतदाता वोट के बदले किसी भी प्रकार का नकद या वस्तु तो क्या गिफ्ट भी नहीं ले सकता है. ये दंडनीय अपराध है. फ्लाइंग स्काव्ड और वीडियो सर्विलांस टीम की इस पर पैनी नजर है.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: 'अगर मेरी परछाई भी गलत करेगी तो उसे सजा मिलेगी,' तेजस्वी यादव बोले- हम नया बिहार बनाएंगे
सी विजिल एप की मदद से शिकायत कर सकते हैं लोग
सी-विजिल ऐप की मदद से आम जनता भी जागरुक नागरिक के रूप में किसी भी प्रकार की चुनावी गड़बड़ी की जानकारी दे सकता है. एक बार शिकायत दर्ज हो जाने के बाद 100 मिनट के अंदर-अंदर कार्रवाई की जाती है. शिकायतकर्ता अपनी शिकायत पर हुई कार्रवाई को भी ट्रैक कर सकता है.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से 61 उम्मीदवारों ने वापस लिया अपना नाम, पहले चरण में 1314 उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us