'गठबंधन ज‍िससे भी हो, ब‍िहार का नेतृत्‍व कांग्रेस ही करे'...सांसद पप्‍पू यादव का बड़ा बयान

ब‍िहार में इसी साल व‍िधानसभा चुनाव होना है ज‍िसके ल‍िए राजनीत‍ि की ब‍िसात ब‍िछनी शुरू हो गई है. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को बिहार में नेतृत्व करना चाहिए.

ब‍िहार में इसी साल व‍िधानसभा चुनाव होना है ज‍िसके ल‍िए राजनीत‍ि की ब‍िसात ब‍िछनी शुरू हो गई है. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को बिहार में नेतृत्व करना चाहिए.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
purnia mp pappu yadav byte on congress in bihar politics

'गठबंधन ज‍िससे भी हो, ब‍िहार का नेतृत्‍व कांग्रेस ही करे'...सांसद पप्‍पू यादव का बड़ा बयान Photograph: (Social media)

Bihar Politics: ब‍िहार में इसी साल व‍िधानसभा चुनाव होना है ज‍िसके ल‍िए राजनीत‍ि की ब‍िसात ब‍िछनी शुरू हो गई है. प‍िछले चुनाव की तरह इस बार भी चुनाव से पहले गठबंधन बनने हैं लेक‍िन लीड‍िंग पोज‍िशन को लेकर हमेशा संशय बना रहता है. इसी बात को लेकर निर्दलीय कांग्रेस समर्थित सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कही है. 

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय कांग्रेस समर्थित सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को बिहार में नेतृत्व करना चाहिए. सांसद ने कहा कि गठबंधन जिससे भी हो, उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन कांग्रेस को बिहार में नेतृत्व करना चाहिए. 

बिना किसी के नाम के मुख्यमंत्री के घोषणा के चुनाव लड़ें 

पप्पू यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में बिना किसी के नाम के मुख्यमंत्री के घोषणा के चुनाव लड़ना चाहिए. राज्य में लगातार मंत्री विधायकों से रंगदारी मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हालत खराब है और नीतीश कुमार को कुछ भी पता नहीं है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं अपराधी और माफिया पूरी तरह हावी और हमने कहा है इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कर रहे अजीबो गरीब काम, बाबाओं के इंटरव्यू हो रहे वायरल

नीतीश और तेजस्‍वी पर साधा न‍िशाना 

नीतीश कुमार के द्वारा महिला पर दिए गए बयान पर पप्पू यादव ने नीतीश कुमार का बचाव कर दिया और कहा कि नीतीश कुमार से भूल हुई है. उन्होंने तेजस्वी यादव दिया कहा कि उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए जो उन्होंने महिलाओं पर बयान दिया. 

ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: द‍िल्‍ली के दंगल में क‍िस्‍मत आजमा रहे 699 कैंड‍िडेट, AAP के द‍िखे आक्रामक तेवर

राहुल गांधी की कर चुके हैं तारीफ 

इससे पहले पप्‍पू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा था क‍ि राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें सत्ता और राजनीति से कोई लालच नहीं है. वे पांच प्रधानमंत्रियों की गोद में बड़े हुए हैं. खुद उन्होंने पीएम की कुर्सी को लात मारी. वे हमेशा 140 करोड़ लोगों की बात करते हैं. वह कभी किसान की बात करते हैं तो कभी बेरोजगारी की. वह देश के गरीबों की आवाज हैं.

ये भी पढ़ें: पूरे महाकुंभ में ही रहेंगे आईआईटीयन बाबा, न्‍यूज नेशन पर क‍िया बड़ा खुलासा

Bihar Politics Bihar News Pappu Yadav Pappu Yadav Purnia MP bihar politics news Latest Bihar Politics News Latest Bihar Politics New Bihar Politics Congress Bihar News Hindi Bihar Politics Crisis Bihar Politics Updates bihar politics new bihar news and updates Pappu Yadav controversy state news State News Hindi Bihar News Hindi News state News in Hindi pappu yadav angry Pappu Yadav Purnia pappu yadav video
      
Advertisment