महाकुंभ में आईआईटीयन बाबा को लेकर कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही. आईआईटीयन बाबा अभय ने आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इसके बाद कनाडा में 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी बीच में छोड़ दी. फिर धर्म और संन्यास की राह पर निकल गए. जब वह महाकुंभ में आए तो वह इतने फेमस हो गए कि जूना अखाड़ा वालों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और यह फैला दिया कि वह तो महाकुंभ छोड़कर कहीं चले गए हैं. उन्हीं आईआईटीयन बाबा से न्यूज नेशन के रिपोर्टर ने खास बातचीत की.
आईआईटीयन बाबा ने बताया,"मुझे तो पता ही नहीं था कि मेरे बारे में क्या बातें चल रही हैं. मैं कल भी मीडिया से बात कर रहा था. मुझे तो किसी ने बताया कि जूना अखाड़ा वालों ने ऐसा बयान दिया है कि उन्हें निकाल दिया गया है. मैं तो दो दिन से किसी और अखाड़े में रह रहा था. मैंने तो अपना जीवन महादेव को सौंप दिया है और उन्हीं के हिसाब से मेरा जीवन चल रहा है. मैं तो पूरे महाकुंभ में यहीं रहने वाला हूं."
ये भी पढ़ें: 'IIT बाबा' का नाम सुनते ही गुस्से में आ गए जूना अखाड़ा के सचिव, महाकुंभ में वायरल बाबा की खोल कर रख दी सच्चाई
जूना अखाड़ा ने दिया था बयान
दरअसल, पिछले कई दिनों से मीडिया में वायरल हो रहे आईआईटी वाले बाबा का मीडिया ने काफी इंटरव्यू लिया. वह अपने आप को जूना अखाड़ा से जुड़ा हुआ बता रहे थे और सोमेश्वर पुरी को अपना गुरू बता रहे थे. इसके बाद रविवार सुबह एक खबर तेजी से वायरल हुई कि आईआईटी वाले बाबा महाकुंभ से गायब हो गए हैं और जूना अखाड़ा ने उन्हें निकाल दिया है.
आईआईटी मुंबई से की थी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई
बता दें कि आईआईटी वाले बाबा का असली नाम अभय सिंह है. अभय ने आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इसके बाद कनाडा में 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी बीच में छोड़ दी. उसके बाद धर्म और संन्यास की राह पर निकल गए. आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का मूल रूप से हरियाणा में झज्जर जिले के हैं और इनके पिता कर्ण सिंह एडवोकेट हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ: चिमटा वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, YouTuber के कान पर मारा'चटाक'