Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने की प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद पहली संशोधित वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी कर दिया है. शुक्रवार को जारी इस सूची में राज्य के सभी 38 जिलों के आंकडे शामिल किए गए हैं. वहीं, इस बार बडी संख्या में ऐसे वोटरों के नाम हटाए गए हैं, जो या तो मृत घोषित हो चुके हैं, या फिर लंबे समय से स्थानांतरित या अनुपस्थित पाए गए हैं.
इस जिले से सर्वाधिक हटाए गए नाम
चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में कुल 7.89 करोड पंजीकृत मतदाताओं में से 65.64 लाख वोटरों के नाम हटा दिए गए हैं. संशोधित ड्राफ्ट सूची में अब 7.24 करोड मतदाताओं के नाम शामिल हैं. वोटर लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम पटना जिले से हटाए गए हैं. पहले यहां कुल 50,47,194 मतदाता थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 46,51,694 रह गई है. यानी 3,95,500 नाम हटा दिए गए हैं. इसके बाद मधुबनी जिले का नंबर आता है, जहां पहले 33,76,790 वोटर थे, अब केवल 30,24,245 नाम ही सूची में बचे हैं. यहां 3,52,545 वोटरों के नाम काट दिए गए. वहीं पूर्वी चंपारण में 36,89,848 पंजीकृत मतदाता थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 33,73,055 रह गई है. यानी यहां से 3,16,793 नाम हटाए गए हैं.
हटाए गए नामों की वजह
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक, 22.34 लाख (2.83%) मतदाता मृत पाए गए हैं. जबकि 36.28 लाख (4.59%) ऐसे वोटर हैं जो स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं या अनुपस्थित पाए गए. इसके अलावा 7.01 लाख (0.89%) वोटर ऐसे हैं जिनका दोहराव या त्रुटि के कारण नाम हटाया गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, गार्ड और रसोइयों की सैलरी में किया इजाफा
ड्राफ्ट सूची पर आपत्ति की सुविधा
अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि उसका नाम गलत तरीके से हटाया गया है या कोई अन्य गडबडी हुई है, तो वह संबंधित निर्वाचन कार्यालय में जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है. यह प्रक्रिया आगामी कुछ सप्ताहों तक जारी रहेगी, जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Bihar SIR: 6.81 करोड़ से अधिक फॉर्म जमा, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 10 दिन का समय बचा
यह भी पढ़ें: Bihar Election: SIR से हर सीट पर छटेंगे इतने मतदाता, जीत-हार को लेकर बदलेंगे समीकरण