Bihar SIR: बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत अब तक 86.32% एन्यूमरेशन फॉर्म्स एकत्रित किए जा चुके हैं. कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 6.81 करोड़ से अधिक फॉर्म जमा किए जा चुके हैं. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 10 दिन का समय शेष है, क्योंकि अंतिम तिथि 25 जुलाई है. अब तक चुनाव आयोग 90.84% मतदाता आबादी तक पहुंच चुका है. इससे केवल 9.16% शेष मतदाता हैं, जिनसे फॉर्म भरवाए जाने हैं.
शेष 9 प्रतिशत के लिए खास इंतज़ाम
अब सिर्फ 9.16 प्रतिशत मतदाता बाकी हैं, जिन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है. उनके लिए 261 शहरी निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष शिविर लगाए गए हैं, ताकि वे आसानी से फॉर्म भर सकें. अखबारों में विज्ञापन दिए जा रहे हैं और BLO लोगों को घर-घर जाकर जागरूक कर रहे हैं.
तीसरे दौर की हाउसहोल्ड विजिट
कमीशन द्वारा अगले दस दिनों में तीसरे दौर की हाउसहोल्ड विजिट शुरू करने की योजना बनाई गई है. इस दौरान, करीब 1 लाख BLOs उन घरों में जाएंगे, जहां पहले दौर में लोग अनुपस्थित थे. ये कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है कि कोई भी योग्य मतदाता ड्राफ्ट मतदाता सूची से बाहर न रह जाए.
विशेष कैंप और ऑनलाइन सुविधा
राज्य के सभी 5,683 नगरीय वार्डों में विशेष वोटर कैंप आयोजित किए गए हैं, ताकि मतदाता आसानी से अपना फॉर्म भर सकें. इसके अलावा, मतदाताओं को ECINet App और https://voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा भी दी गई है.
1.5 लाख BLA का समर्थन
चुनाव आयोग की पूरी प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं. हर BLA प्रतिदिन 50 फॉर्म प्रमाणित और जमा कर सकता है, जिससे वोटर लिस्ट को पूरी तरह से सटीक और अपडेट किया जा सके.
आगामी योजना
चुनाव आयोग ने आगामी दिनों में सभी शेष मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क करने का निर्णय लिया है, ताकि वे समय पर अपने एन्यूमरेशन फॉर्म्स जमा कर सकें और 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित कर सकें.