Bihar में पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर छिड़ा सियासी घमासान, बीजेपी के पलटवार पर कांग्रेस ने दी सफाई

Bihar: बिहार कांग्रेस की ओर से जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के AI वीडियो ने प्रदेश में सियासी रार छेड़ दी है. ऐसे में भाजपा, कांग्रेस और जेडीयू के बीच बयानबाजी देखने को मिल रही है.

Bihar: बिहार कांग्रेस की ओर से जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के AI वीडियो ने प्रदेश में सियासी रार छेड़ दी है. ऐसे में भाजपा, कांग्रेस और जेडीयू के बीच बयानबाजी देखने को मिल रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
PM Modis mother ai video

bihar Congress PM Modis mother ai video Photograph: (Social)

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के एक एआई वीडियो ने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को दिखाकर उनके जरिए पीएम मोदी पर टिप्पणी कराई गई. इसमें नोटबंदी, रील और बिहार की राजनीति का जिक्र किया गया. वीडियो सामने आते ही बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि यह पीएम मोदी की मां का अपमान है.

बीजेपी का पलटवार

Advertisment

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मां को राजनीति में खींचना शर्मनाक है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने जानबूझकर पीएम मोदी की मां का अपमान किया है और इसका खामियाजा उसे चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

कांग्रेस की सफाई

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे अपमान मानने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि माता-पिता का बच्चों को नसीहत देना अपमान नहीं होता, बल्कि जिम्मेदारी होती है. पवन खेड़ा का सवाल था कि इसमें आपत्ति किस बात की है?

यह भी पढ़ें: बिहार में केंद्र का बाढ़ नियंत्रण और किसानों पर फोकस, किया करोड़ों का बजट आवंटित

जेडीयू का रुख

महागठबंधन की सहयोगी जेडीयू ने भी कांग्रेस पर नाराजगी जताई. पार्टी का कहना है कि इस तरह का वीडियो जारी कर कांग्रेस ने साबित कर दिया कि उसने जानबूझकर प्रधानमंत्री की मां का अपमान किया है. जेडीयू नेताओं का कहना है कि बिहार की महिलाएं इस तरह के कृत्य को कभी माफ नहीं करेंगी.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: केरल कांग्रेस के बीड़ी वाले ट्वीट पर बिहार में बीजेपी हमलावर

गिरिराज सिंह के बयान पर घमासान

इसी बीच गिरिराज सिंह के एक बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. उनके बयान को लेकर विपक्ष ने उन पर कार्रवाई की मांग की है और आरोप लगाया कि वह समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं. विपक्षी दलों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाई है. जेडीयू ने भी चेतावनी दी है कि गठबंधन धर्म बनाए रखने के लिए गिरिराज सिंह को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना होगा.

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में सभी वोटरों को मिलेगा नया टेक-इनेबल्ड वोटर कार्ड, जानिए इसकी खूबियां

यह भी पढ़ें: एपीडा के पटना कार्यालय की स्थापना बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए एक नए युग का सूत्रपात करेगी

Bihar Bihar political news Bihar Political News In Hindi Bihar Politics Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment