Bihar News: बिहार में सभी वोटरों को मिलेगा नया टेक-इनेबल्ड वोटर कार्ड, जानिए इसकी खूबियां

बिहार में सभी वोटरों को जल्द ही नया टेक-इनेबल्ड वोटर कार्ड मिलेगा. इसका उद्देश्य वोटिंग प्रक्रिया को आसान, सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है. इस कार्ड में…

बिहार में सभी वोटरों को जल्द ही नया टेक-इनेबल्ड वोटर कार्ड मिलेगा. इसका उद्देश्य वोटिंग प्रक्रिया को आसान, सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है. इस कार्ड में…

author-image
Deepak Kumar
New Update
New Voter Card

New Voter Card in Bihar Photograph: (Social Media)

बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव से पहले वोटिंग को और आसान, सुरक्षित और आधुनिक बनाने की तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग (EC) हर मतदाता को नया टेक-ड्रिवन वोटर कार्ड देने जा रहा है. 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट आने के बाद इस नए कार्ड की प्रक्रिया शुरू होगी. यह कार्ड सिर्फ कागज या प्लास्टिक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल फॉर्मेट यानी e-EPIC में भी मिलेगा.

नया वोटर कार्ड क्यों जरूरी है?

Advertisment

मालूम हो कि चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चल रहा है. इसमें सभी मतदाताओं से नया फोटो लिया गया है. अब उसी फोटो से नया कार्ड बनेगा, जिससे रिकॉर्ड अपडेट रहेगा और फर्जी या डुप्लीकेट कार्ड बनने की संभावना कम होगी.

e-EPIC क्या है?

e-EPIC यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटर कार्ड एक सुरक्षित PDF फाइल होगी. इसमें QR कोड, वोटर का सीरियल नंबर, पार्ट नंबर और आधार जैसी डिटेल्स स्टोर होंगी. इसे मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर जरूरत पड़ने पर दिखाया जा सकेगा. मतलब अगर मतदाता फिजिकल कार्ड भूल जाए तो डिजिटल कार्ड से भी वोट डाल सकता है.

मतदाता को कार्ड कैसे मिलेगा?

सबसे पहले नए मतदाता जो फॉर्म-6 भर चुके हैं और मोबाइल नंबर रजिस्टर कराया है, उन्हें डिजिटल कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. बाकी मतदाता भी चरणबद्ध तरीके से इसका लाभ ले सकेंगे. फिजिकल कार्ड भी तेजी से बनेगा और 15 दिन में घर तक पहुंच जाएगा. SMS और NVSP पोर्टल से रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलेगी.

बिहार में कितने वोटर हैं?

ड्राफ्ट लिस्ट के अनुसार बिहार में इस बार 7.24 करोड़ वोटर हैं. 30 सितंबर को फाइनल लिस्ट आएगी और नवंबर में चुनाव होने की संभावना है. इसके अलावा बिहार पहला राज्य है, जहां एक पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी गई है, जिससे भीड़ कम होगी और मतदान का अनुभव बेहतर बनेगा.

टेक-इनेबल्ड कार्ड के फायदे

  • कार्ड मिलने में देरी नहीं होगी.

  • फर्जी वोटिंग की संभावना कम होगी.

  • डिजिटल इंडिया अभियान के तहत चुनाव स्मार्ट बनेंगे.

  • फिजिकल कार्ड भूल जाने पर भी डिजिटल कार्ड से वोटिंग संभव होगी.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने ढाई घंटे तक पार्टी नेताओं को दिया जीत मंत्र, क्या बनी रणनीति?


यह भी पढ़ें- Bihar: बारात से पहले उठ गया पिता का जनाजा, शादी वाले घर में पसर गया मातम

New Voter Card in Bihar Bihar Election Commission Bihar SIR 2025 Bihar SIR Latest Bihar News in Hindi Bihar News
Advertisment