तेजस्वी यादव ने ढाई घंटे तक पार्टी नेताओं को दिया जीत मंत्र, क्या बनी रणनीति?

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने नेताओं से कहा कि सभी लोग चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हट गए हैं, उनका नाम जुड़वाना है. फर्जी नाम हटवाना है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने नेताओं से कहा कि सभी लोग चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हट गए हैं, उनका नाम जुड़वाना है. फर्जी नाम हटवाना है. 

Tejashwi Yadav:  बिहार चुनाव के करीब आते ही तेजस्वी यादव सक्रिय दिख रहे हैं. बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी के विधायकों, विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर इस बैठक में कई नेता शामिल हुए. यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली है. ऐसा बताया जा रहा है कि ढाई घंटे की बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई. चुनाव को देखते हुए आरजेडी जिलों में जल्द बड़े कार्यक्रम शुरू करेगी.

Advertisment

बैठक में फैसला लिया गया कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कट गए हैं, उनका नाम जुड़वाना है और जो फर्जी लोग हैं उनका नाम हटवाना है. वहीं दूसरी ओर जो ऐलान तेजस्वी की ओर से किया गया है, उन्हें लोगों के बीच लेकर जाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ बूथ लेवल पर काम करने की बात कही गई है. नीतीश सरकार की वादा खिलाफी की बातों को जनता के बीच रखना होगा. वोटर अधिकार यात्रा को लेकर क्षेत्र में  फीडबैक कैसा आ रहा है, इसके लेकर भी चर्चा हुई. 

Tejashwi yadav bihar-election Bihar Election 2025
Advertisment