/newsnation/media/media_files/2025/09/07/vaishali-man-died-in-police-custody-2025-09-07-18-57-36.jpg)
Vaishali man died in police custody Photograph: (Social)
Bihar: वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. जिस घर में शादी की धूम मचनी थी, वहां बारात निकलने से पहले ही पिता का जनाजा उठ गया. घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया.
मातम में बदला शादी का माहौल
राजापाकर के निवासी मोहम्मद नासिर शाह के घर शनिवार और रविवार को दो बेटों की शादियां होनी थीं. चार बेटों में से दो की पहले शादी हो चुकी थी और इस बार तीसरे बेटे मो. नसरुद्दीन और छोटे बेटे मो. अहसान की बारात निकलनी थी. घर में टेंट-सजावट से लेकर मिठाइयों तक की सारी तैयारी कर ली गई थी. रिश्तेदार और मेहमान भी जुटने लगे थे, लेकिन अचानक आई एक दुखद खबर ने सबकुछ बदल दिया.
आइसक्रीम विवाद से शुरू हुआ मामला
घटना की जड़ दो दिन पहले भलुई हाट में लगे मेले से जुड़ी है. मेले में आइसक्रीम को लेकर विवाद हुआ और मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में महुआ थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस कस्टडी में मौत
इस घटना के बाद पुलिस ने राजापाकर थाना क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें मोहम्मद नासिर शाह भी शामिल थे. सभी आरोपियों को महुआ थाना हाजत में रखा गया. शुक्रवार को नासिर शाह की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की पिटाई से मौत
नासिर शाह की मौत को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं. पुलिस का कहना है कि उनकी मौत अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई. वहीं, परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि नासिर शाह की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. इससे आक्रोश और बढ़ गया है.
प्रशासन ने कही जांच की बात
घटना की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया जा रहा है. सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच चल रही है. वहीं, सदर एसडीओ-1 सुबोध कुमार ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है.
गांव में पसरा मातम
शादी की रौनक अचानक मातम में बदल जाने से पूरे गांव में गम का माहौल है. जहां बारात की तैयारियां होनी थीं, वहां अब मातम छाया हुआ है. रिश्तेदार और ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
यह भी पढ़ें: Crime News: 52 साल की महिला को हुआ 25 साल के युवक से इश्क, फिर हुआ लव स्टोरी का भयानक अंत