Bihar Politics: केरल कांग्रेस के बीड़ी वाले ट्वीट पर बिहार में बीजेपी हमलावर

Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस का यह विवादित ट्वीट, भले ही डिलीट कर दिया गया हो, लेकिन बीजेपी को हमला बोलने का बड़ा मौका मिल गया है.

Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस का यह विवादित ट्वीट, भले ही डिलीट कर दिया गया हो, लेकिन बीजेपी को हमला बोलने का बड़ा मौका मिल गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
BJP slams Rahul Gandhi for Kerala Congress Tweet

BJP slams Rahul Gandhi for Kerala Congress Tweet Photograph: (NN)

Bihar Politics: जीएसटी काउंसिल की हालिया बैठक में कई जरूरी सामानों पर टैक्स घटाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के केरल यूनिट के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से किए गए एक ट्वीट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस ट्वीट में 'बी फॉर बिहार, बी फॉर बीड़ी' लिखकर तुलना की गई थी. इसके सामने आते ही बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई.

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

Advertisment

बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने इस ट्वीट को बिहारियों का अपमान बताते हुए कहा कि कांग्रेस जहां-जहां सत्ता में रही है, वहां बिहारियों का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के लोग हमेशा बिहार को नीची नजर से देखते हैं, यह हर बिहारी का अपमान है.'

इसी तरह मंत्री अशोक चौधरी ने भी कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाए और कहा कि इस ट्वीट से साफ हो गया कि कांग्रेस के मन में बिहारियों के लिए कैसी सोच है.

बिहार का योगदान याद दिलाया

बीजेपी नेताओं ने बिहार के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार ने देश और दुनिया को चाणक्य, आर्यभट्ट, सम्राट अशोक, भगवान महावीर और भगवान बुद्ध जैसे महान व्यक्तित्व दिए. नेताओं का कहना है कि बिहार की विरासत और संस्कृति को भूलकर कांग्रेस बिहारियों का अपमान कर रही है.

कांग्रेस का ट्वीट डिलीट

बवाल बढ़ने के बाद केरल कांग्रेस का वह ट्वीट हटा दिया गया. लेकिन बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है. वहीं, कांग्रेस के सहयोगी दल राजद (RJD) ने इस मामले में कांग्रेस का बचाव किया और पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी असल मुद्दों पर बात नहीं करती.

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'बीजेपी वाले बिहार के स्वाभिमान का ज्ञान न दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बिहार की जनता के डीएनए पर सवाल उठा चुके हैं. जब महाराष्ट्र और गुजरात में बिहारियों को पीटा जा रहा था, तब बीजेपी चुप क्यों थी?'

चुनावी साल में बड़ा मुद्दा

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस का यह विवादित ट्वीट, भले ही डिलीट कर दिया गया हो, लेकिन बीजेपी को हमला बोलने का बड़ा मौका मिल गया है.

आरजेडी का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर इस मुद्दे को हवा दे रही है ताकि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके. कुल मिलाकर, जीएसटी पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस केरल यूनिट का एक ट्वीट अब बिहार की राजनीति में गरमाया हुआ मुद्दा बन गया है. बीजेपी इसे 'बिहारी अस्मिता का अपमान' बता रही है, जबकि आरजेडी इसे 'फेक प्रोपगेंडा' करार दे रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या प्रशांत किशोर लड़ने वाले हैं विधानसभा चुनाव? करगहर सीट से मैदान में उतरने के हो रहे चर्चे

Congress Tweet kerala rahul gandhi GST Bihar Politics Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment