/newsnation/media/media_files/RmHdgW3Xm5P4EP0JPPVP.jpg)
पटना में घर की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में रविवार देर रात एक हादसा हो गया. जहां इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया एक भर भरभराकर गिर गया. जिसके मलबे में दबकर ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी में हुई. जहां रविवार रात घर की छत गिर गई. जिसके मलबे में घर का दबकर मकान मालिक समेत उसके परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.
घर की छत गिरने की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने के काम शुरू किया गया. जब तक मलबे में दबे लोगों को निकाला जाता, तब तक परिवार के सभी पांच लोगों की मौत हो गई. पूर्व प्रमुख सीपी सिंह के मुताबिक, परिवार ने ये मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बनवाया था.
हादसे में इन लोगों की गई जान
बताया जा रहा है कि इस घर में 32 वर्षीय बबलू खान अपनी पत्नी 30 वर्षीय रौशन खातून और तीन बच्चों के साथ रहते थे. परिवार रात पूरा परिवार घर में सो रहा था, लेकिन तभी देर रात मकान की छत अचानक से गिर गई. इस हादसे में बबलू खान, उनकी पत्नी रौशन खातून, पुत्री रूक्खशार (12), चांदनी (2) और पुत्र मोहम्मद चांद (10) मलबे में दब गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
ये भी पढ़ें: NFL मैच के दौरान ट्रंप को करना पर विरोध का सामना, राष्ट्रपति को देखते ही दर्शकों ने जमकर की हूटिंग
उसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शूरू किया. लेकिन जब पांचों को मलबे से निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष के मुताबिक, घर की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में घर का मालिक बबलू खान, उनकी पत्नी रौशन खातुन, दो पुत्री, एक पुत्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में GRAP-3 के लागू होने का नहीं पड़ा असर, AQI 400 पार, जानें किन इलाकों में हालात बेहद खराब
ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में थमा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, कल 122 सीटों पर होगा मतदान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us