/newsnation/media/media_files/2025/06/17/Ly5JJd72UY4OdE1Os2hA.jpg)
Donald Trump Photograph: (Social Media)
US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रविवार को उस वक्त लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा जब वे NFL रेगुलर-सीजन का एक मैच देखने पहुंचे. दरअसल, बीते पांच दशक में ये पहला मौका था जब जब कोई मौजूदा राष्ट्रपति किसी रेगुलर एनएफल मैच को देखने पहुंचा हो. ट्रंप 46 साल बाद ऐसे करने वाले पहले राष्ट्रपति रहे. लेकिन इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ट्रंप को देखते ही हूटिंग शुरू कर दी है. जिससे पूरा स्टेडियम में बू की तेज आवाज से गूंज उठा.
बता दें कि बीते दिन यानी रविवार को वॉशिंगटन कमांडर्स और डेट्रॉयट लायंस के बीच मैच खेला जा रहा था. पहले हाफ के दौरान स्क्रीन पर राष्ट्रपति ट्रंप का चेहरा नजर आया. जैसे ही दर्शकों ने ट्रंप को स्क्रीन पर देखा कुछ दर्शक जोर-जोर से बू करने लगे. इस दौरान हाउस स्पीकर माइक जॉनसन भी उनके साथ मौजूद थे. हाफटाइम पर जब स्टेडियम अनाउंसर ने राष्ट्रपति ट्रंप का नाम लेकर उनका परिचय दिया, उस दौरान भी सैकड़ों दर्शकों ने जमकर हूटिंग की.
ओथ पढ़ते समय भी की दर्शकों ने हूटिंग
बता दें कि हाफटाइम में सेना से जुड़े एक खास समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंच पर आकर सैन्य कर्मियों के लिए ओथ पढ़ी. लेकिन जैसे ही ट्रंप ने बोलना शुरू किया, दर्शकों ने एक बार फिर से हूटिंग शुरू कर दी. वहीं मैच से पहले ट्रंप ने एयर फोर्स वन से उतरते हुए कहा, “हम थोड़ा लेट है, लेकिन अच्छा मैच होने वाला है. देश अच्छा कर रहा है." यही नहीं राष्ट्रपति ट्रंप के आने से पहले पहले क्वार्टर में लायंस के खिलाड़ी आमोन-रा सेंट ब्राउन ने एक टचडाउन सेलिब्रेट करते हुए ‘ट्रंप डांस’ की नकल की.
NFL की मानें तो ये केवल तीसरी बार है जब कोई सिटिंग राष्ट्रपति रेगुलर-सीजन NFL मैच देखने पहुंचा. इससे पहले केवलरिचर्ड निक्सन (1969) और जिमी कार्टर (1978) भी इस मैच में शामिल हो चुके हैं. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी कई स्पोर्ट्स इवेंट्स में शामिल हो चुके हैं. जिनमें यूएस ओपन, डेटोना 500 और राइडर कप का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: हिंद महासागर में बड़ा हादसा, म्यांमार से 300 प्रवासियों को ले जा रही नाव डूबी, कई लापता
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में दिखने लगा ठंड का असर, पहाड़ों पर बर्फबारी से कई राज्यों में गिरा पारा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us