Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में दिखने लगा ठंड का असर, पहाड़ों पर बर्फबारी से कई राज्यों में गिरा पारा

Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान गिरने लगा है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड ने भी दस्तक दे रही है. कई राज्यों में तापमान अभी से 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान गिरने लगा है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड ने भी दस्तक दे रही है. कई राज्यों में तापमान अभी से 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weather Forecast

उत्तर भारत में गिरने लगा पारा

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अब लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है. सुहब और शाम के तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है. जिसके चलते अब बिना गर्म कपड़ों के घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार रात दिल्ली में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि कई राज्यों में पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश, बर्फबारी और ठंडी हवाओं के चलते उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Advertisment

पहाड़ों पर होगी बारिश और बर्फबारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी होने की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी. जिससे रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिलेगी. फिलहाल पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के तापमान में पिछले एक सप्ताह की तुलना में बड़ी गिरावट हुई है.

आईएमडी ने लोगों को दी सावधानी बरतने की सलाह

इसके साथ ही मौसम विभाग ने खासकर किसानों और सुबह के समय यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. ठंड का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में दिखाई दे रहा है. जहां राज्य के एक दर्जन जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. सीकर में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जो राज्य में सबसे कम रहा है. वहीं अलवर, झुंझुनू, उदयपुर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है.

अन्य राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज

उधर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा और पंजाब में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा राजगढ़, इंदौर और शाजापुर में तापमान तेजी से गिर रहा है. राजगढ़ में पारा गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. वहीं राज्य के कई जिलों में सीवियर कोल्ड वेव की स्थिति पैदा हो गई है. बिहार, पंजाब और दक्षिण भारत के कुछ इलाके ठंड की चपेट में हैं. छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं पेन्ड्रा में तापमान 9 डिग्री हो गया है. जबकि पंजाब में तापमान लगभग 2 डिग्री गिर गया है. वहीं बिहार में ठंडी पश्चिमी हवाओं के चलते राजधानी पटना में तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi MCD By-election: दिल्ली MCD चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 12 वार्डों के उम्मीदवारों की जारी की सूची, देखिए लिस्ट

ये भी पढ़ें: हिंद महासागर में बड़ा हादसा, म्यांमार से 300 प्रवासियों को ले जा रही नाव डूबी, कई लापता

Weather Update
Advertisment