Delhi MCD By-election: दिल्ली MCD चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 12 वार्डों के उम्मीदवारों की जारी की सूची, देखिए लिस्ट

दिल्ली MCD उपचुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 12 वार्डों में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने आरक्षण और स्थानीय प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और महिलाओं को प्राथमिकता दी है.

दिल्ली MCD उपचुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 12 वार्डों में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने आरक्षण और स्थानीय प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और महिलाओं को प्राथमिकता दी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
congress

congress Photograph: (social media)

दिल्ली नगर निगम (MCD) के आगामी उपचुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कुल 12 महत्वपूर्ण वार्डों में प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं. इस सूची में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने की पूरी कोशिश की गई है. कांग्रेस ने आरक्षण नीति, स्थानीय प्रतिनिधित्व और विभिन्न समुदायों की भागीदारी को ध्यान में रखकर इन नामों का चयन किया है.

Advertisment

सूची के अनुसार

सूची में शामिल वार्ड हैं- मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नरायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर. इन वार्डों में कांग्रेस ने महिलाओं, ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी है.

मुख्य उम्मीदवारों में मुंडका (वार्ड 35) से मुकेश (ओबीसी), शालीमार बाग-बी (56, महिला) से सरिता कुमारी (एससी), अशोक विहार (65, महिला) से विशाखा रानी (एससी), चांदनी चौक (74) से अजय कुमार जैन (अल्पसंख्यक) और चांदनी महल (76) से कुंवर शेखजाद अहमद (अल्पसंख्यक) को टिकट दिया गया है.

इसके अलावा द्वारका-बी (120, महिला) से सुमिता मलिक (ओबीसी), दिचाऊं कलां (128, महिला) से रश्मि शर्मा, नरायणा (139) से मनोज तंवर (ओबीसी), संगम विहार-ए (163) से सुरेश चौधरी (ओबीसी), दक्षिणपुरी (164, एससी) से विक्रम, ग्रेटर कैलाश (173, महिला) से शिक्षा कपूर (ओबीसी) और विनोद नगर (198) से विनय शंकर दुबे (सामान्य/पूर्वांचली) मैदान में होंगे.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने यह सूची ऐसे समय में जारी की है जब आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं. अब देखना होगा कि राजधानी की राजनीति में कांग्रेस की यह नई टीम कितना प्रभाव दिखा पाती है.

यह भी पढ़ें- Delhi MCD bypolls: दिल्ली उपचुनाव को लेकर BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां करें चैक

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जहरीली हवा के चलते इंडिया गेट पर प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट से की कार्रवाई की मांग

Delhi MCD elections 2025 Congress candidates list for Delhi MCD elections 2025 Delhi MCD By-election 2025 Delhi MCD Bypolls Delhi MCD by elections Delhi NCR News in Hindi Delhi news in hindi Delhi News
Advertisment