/newsnation/media/media_files/2025/10/17/congress-2025-10-17-00-02-15.jpg)
congress Photograph: (social media)
दिल्ली नगर निगम (MCD) के आगामी उपचुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कुल 12 महत्वपूर्ण वार्डों में प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं. इस सूची में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने की पूरी कोशिश की गई है. कांग्रेस ने आरक्षण नीति, स्थानीय प्रतिनिधित्व और विभिन्न समुदायों की भागीदारी को ध्यान में रखकर इन नामों का चयन किया है.
भाजपा-AAP ने दिया धोखा
— Delhi Congress (@INCDelhi) November 9, 2025
अब परिवर्तन का है मौक़ा ✋
आज MCD उपचुनाव हेतु घोषित सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को बधाई और विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं।
भाजपा के जुमलों और AAP के फरेब से ऊब चुकी जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है।
अन्याय को हराने और बदहाली से निजात दिलाने कांग्रेस… pic.twitter.com/v7DURrPVqK
सूची के अनुसार
सूची में शामिल वार्ड हैं- मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नरायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर. इन वार्डों में कांग्रेस ने महिलाओं, ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी है.
मुख्य उम्मीदवारों में मुंडका (वार्ड 35) से मुकेश (ओबीसी), शालीमार बाग-बी (56, महिला) से सरिता कुमारी (एससी), अशोक विहार (65, महिला) से विशाखा रानी (एससी), चांदनी चौक (74) से अजय कुमार जैन (अल्पसंख्यक) और चांदनी महल (76) से कुंवर शेखजाद अहमद (अल्पसंख्यक) को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा द्वारका-बी (120, महिला) से सुमिता मलिक (ओबीसी), दिचाऊं कलां (128, महिला) से रश्मि शर्मा, नरायणा (139) से मनोज तंवर (ओबीसी), संगम विहार-ए (163) से सुरेश चौधरी (ओबीसी), दक्षिणपुरी (164, एससी) से विक्रम, ग्रेटर कैलाश (173, महिला) से शिक्षा कपूर (ओबीसी) और विनोद नगर (198) से विनय शंकर दुबे (सामान्य/पूर्वांचली) मैदान में होंगे.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने यह सूची ऐसे समय में जारी की है जब आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं. अब देखना होगा कि राजधानी की राजनीति में कांग्रेस की यह नई टीम कितना प्रभाव दिखा पाती है.
यह भी पढ़ें- Delhi MCD bypolls: दिल्ली उपचुनाव को लेकर BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां करें चैक
यह भी पढ़ें- दिल्ली में जहरीली हवा के चलते इंडिया गेट पर प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट से की कार्रवाई की मांग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us