Delhi MCD bypolls: दिल्ली उपचुनाव को लेकर BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां करें चेक

Delhi MCD Byelection: दिल्ली में होने वाले नगर निगम के उपचुनाव को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. यहां आम आदमी पार्टी(AAP ) के बाद अब भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

Delhi MCD Byelection: दिल्ली में होने वाले नगर निगम के उपचुनाव को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. यहां आम आदमी पार्टी(AAP ) के बाद अब भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi MCD Elections bjp released candidates list

Delhi MCD Elections bjp released candidates list

Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार, 9 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी ने 12 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए दावा किया कि वह इस चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करेगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.

Advertisment

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने देर शाम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और इसमें उम्मीदवारों की योग्यता व जीत की संभावनाओं को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य और एमसीडी में भाजपा के कार्यों के आधार पर जनता का भरोसा उनके साथ है और पार्टी मजबूत प्रदर्शन करेगी.

ये हैं घोषित उम्मीदवार

घोषित सूची के अनुसार, मुंडका से जयपाल सिंह दराल (चीनी प्रधान), शालीमार बाग-बी से अनीता जैन, अशोक विहार से वीना असीजा, चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता, चांदनी महल से सुनील शर्मा, द्वारका से मनीषा राजपाल सहरावत, दिचाऊं कलां से रेखा रानी, नरायणा से चंद्रकांता शिवानी, दक्षिणपुरी से रोहिणी राज, संगम विहार से शुभ्रजीत गौतम, ग्रेटर कैलाश से अंजुम मंडल और विनोद नगर से सरला चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है.

Delhi BJP candidates list
Delhi BJP candidates list

खाली हो गई थी सीट

शालीमार बाग-बी सीट पर पहले पार्षद रेखा गुप्ता थीं, जो विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई थी. पार्टी का कहना है कि उम्मीदवारों का चयन स्थानीय मुद्दों और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को देखते हुए किया गया है, ताकि आम आदमी पार्टी के प्रभाव वाले इलाकों में भी जीत सुनिश्चित की जा सके.

ये हैं AAP कैंडिडेट्स

वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी 12 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आप की सूची में राम स्वरूप कनौजिया (दक्षिणपुरी), अनुज शर्मा (संगम विहार-ए), ईशना गुप्ता (ग्रेटर कैलाश), गीता रावत (विनोद नगर), बबिता अहलावत (शालीमार बाग-बी), सीता विकास गोयल (अशोक विहार), हर्ष शर्मा (चांदनी चौक), मुदस्सिर उस्मान कुरैशी (चांदनी महल), जबाला सहरावत (द्वारका-बी), अनिल लाकरा (मुंडका), राजन अरोड़ा (नरायणा) और केशव चौहान (दिचाऊं कलां) शामिल हैं.

30 नवंबर को हैं उपचुनाव

एमसीडी के 12 वार्डों में उपचुनाव 30 नवंबर को होंगे. नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर, जांच 12 नवंबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई है. वर्तमान में 12 में से 9 वार्ड भाजपा के पास और 3 आप के पास हैं, जिससे यह चुनाव दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Bypoll: दिल्ली एमसीडी के उपचुनाव की सामने आई तारीख, 30 नवंबर को मतदान, जानें कब आएगा परिणाम

Delhi MCD Bypolls
Advertisment