हिंद महासागर में बड़ा हादसा, म्यांमार से 300 प्रवासियों को ले जा रही नाव डूबी, कई लापता

मलेशिया के पास हिंद महासागर में बड़ा हादसा हुआ, जहां म्यांमार से लगभग 300 प्रवासियों को ले जा रही नाव पलट गई. अब तक 10 लोगों को बचाया गया है, जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं.

मलेशिया के पास हिंद महासागर में बड़ा हादसा हुआ, जहां म्यांमार से लगभग 300 प्रवासियों को ले जा रही नाव पलट गई. अब तक 10 लोगों को बचाया गया है, जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
World News

हिंद महासागर में एक भयावह समुद्री हादसा हुआ, जब म्यांमार से लगभग 300 प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव थाईलैंड और मलेशिया की समुद्री सीमा के पास पलट गई. हादसे के बाद समुद्र में हड़कंप मच गया. रेस्क्यू टीम ने अब तक केवल 10 लोगों को सुरक्षित निकाला है, जबकि 7 शव समुद्र से बरामद हुआ है. बाकी सैकड़ों लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisment

अधिकारियों का कहना है कि नाव के डूबने की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी, जिससे राहत और बचाव कार्य में देरी हुई. रविवार (9 नवंबर) को अधिकारियों ने बताया कि हादसे का सटीक समय और स्थान स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच से पता चला है कि यह दुर्घटना संभवतः थाईलैंड के जलक्षेत्र में हुई.

बचाए गए ज्यादातर लोग रोहिंग्या मुसलमान

मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी के प्रथम एडमिरल रोमली मुस्तफा ने बताया कि यह नाव म्यांमार के रखाइन प्रांत के बुथीदांग शहर से रवाना हुई थी. तीन दिन पहले नाव डूब गई, लेकिन इसकी जानकारी देर से सामने आई. शनिवार (8 नवंबर) को मलेशिया के उत्तरी रिसॉर्ट द्वीप लंगकावी के पास कुछ जीवित बचे लोगों को समुद्र में तैरते हुए देखा गया, जिसके बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया.

बचाए गए लोगों में एक बांग्लादेशी नागरिक और कई म्यांमार के लोग शामिल हैं. मुस्तफा ने बताया कि समुद्र में म्यांमार की एक महिला का शव मिला है. रेस्क्यू टीम लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी है.

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि खतरनाक समुद्री मार्गों का इस्तेमाल कर प्रवासियों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह लगातार सक्रिय हो रहे हैं. ये गिरोह प्रवासियों को मलेशिया और थाईलैंड जैसे देशों में पहुंचाने का झांसा देकर जान जोखिम में डालते हैं.

बचाए गए ज्यादातर लोग रोहिंग्या मुसलमान हैं, जो म्यांमार में दशकों से भेदभाव और हिंसा का सामना कर रहे हैं. वे बेहतर जीवन और सुरक्षा की तलाश में इन खतरनाक समुद्री रास्तों से भागने को मजबूर हैं. यह हादसा एक बार फिर प्रवासियों की दयनीय स्थिति और मानव तस्करी के खतरनाक जाल की ओर दुनिया का ध्यान खींचता है.

यह भी पढ़ें- पूर्वी म्यांमार में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 12 घायल

यह भी पढ़ें- अमेरिका पहुंचे सीरिया के राष्ट्रपति शरा करेंगे ट्रंप से मुलाकात, कभी यूएस के आतंकी की लिस्ट में था नाम

world news in hindi World News International news in Hindi International News Latest World News In Hindi Boat Sinks in Malaysia
Advertisment