/newsnation/media/media_files/2025/11/09/world-news-2025-11-09-21-20-28.jpg)
हिंद महासागर में एक भयावह समुद्री हादसा हुआ, जब म्यांमार से लगभग 300 प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव थाईलैंड और मलेशिया की समुद्री सीमा के पास पलट गई. हादसे के बाद समुद्र में हड़कंप मच गया. रेस्क्यू टीम ने अब तक केवल 10 लोगों को सुरक्षित निकाला है, जबकि 7 शव समुद्र से बरामद हुआ है. बाकी सैकड़ों लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि नाव के डूबने की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी, जिससे राहत और बचाव कार्य में देरी हुई. रविवार (9 नवंबर) को अधिकारियों ने बताया कि हादसे का सटीक समय और स्थान स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच से पता चला है कि यह दुर्घटना संभवतः थाईलैंड के जलक्षेत्र में हुई.
One dead, dozens missing after migrant boat sinks off Malaysian coast.
— Ro Yassin Abdumonab (@md_yasiein) November 9, 2025
Authorities say rescue operations are under way to locate survivors on a boat that sunk, with two others missing.
rying about 90 people sank near the Thailand-Malaysia border, officials said.
The Malaysian… pic.twitter.com/QVlyIHZRPm
बचाए गए ज्यादातर लोग रोहिंग्या मुसलमान
मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी के प्रथम एडमिरल रोमली मुस्तफा ने बताया कि यह नाव म्यांमार के रखाइन प्रांत के बुथीदांग शहर से रवाना हुई थी. तीन दिन पहले नाव डूब गई, लेकिन इसकी जानकारी देर से सामने आई. शनिवार (8 नवंबर) को मलेशिया के उत्तरी रिसॉर्ट द्वीप लंगकावी के पास कुछ जीवित बचे लोगों को समुद्र में तैरते हुए देखा गया, जिसके बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया.
बचाए गए लोगों में एक बांग्लादेशी नागरिक और कई म्यांमार के लोग शामिल हैं. मुस्तफा ने बताया कि समुद्र में म्यांमार की एक महिला का शव मिला है. रेस्क्यू टीम लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी है.
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि खतरनाक समुद्री मार्गों का इस्तेमाल कर प्रवासियों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह लगातार सक्रिय हो रहे हैं. ये गिरोह प्रवासियों को मलेशिया और थाईलैंड जैसे देशों में पहुंचाने का झांसा देकर जान जोखिम में डालते हैं.
बचाए गए ज्यादातर लोग रोहिंग्या मुसलमान हैं, जो म्यांमार में दशकों से भेदभाव और हिंसा का सामना कर रहे हैं. वे बेहतर जीवन और सुरक्षा की तलाश में इन खतरनाक समुद्री रास्तों से भागने को मजबूर हैं. यह हादसा एक बार फिर प्रवासियों की दयनीय स्थिति और मानव तस्करी के खतरनाक जाल की ओर दुनिया का ध्यान खींचता है.
यह भी पढ़ें- पूर्वी म्यांमार में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 12 घायल
यह भी पढ़ें- अमेरिका पहुंचे सीरिया के राष्ट्रपति शरा करेंगे ट्रंप से मुलाकात, कभी यूएस के आतंकी की लिस्ट में था नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us