Patna Crime News: पुलिस स्टेशन कैंपस में मिली कांस्टेबल की पत्नी की लाश, मौके से पति फरार, मामला दर्ज

Patna Crime News: पटना से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पुलिस स्टेशन कैंपस से एक कांस्टेबल की पत्नी का शव बरामद हुआ. वहीं घटना के बाद से ही पति फरार है.

Patna Crime News: पटना से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पुलिस स्टेशन कैंपस से एक कांस्टेबल की पत्नी का शव बरामद हुआ. वहीं घटना के बाद से ही पति फरार है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
patna police constable wives murder

Demo pic Photograph: (social)

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पीरबहोर थाना परिसर में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पूरा मामला शनिवार तड़के स्टाफ क्वार्टर का है. मृतका की पहचान कांस्टेबल धनंजय कुमार की पत्नी दीपिका (30) के रूप  में हुई है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही कांस्टेबल धनंजय कुमार फरार है. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने फरार कांस्टेबल धनंजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट की मानें तो पटना टाउन-1 की एसडीपीओ दीक्षा ने बताया कि वारदात के बाद सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दीपिका का शव जमीन पर पड़ा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही कारणों के बारे में पता चल सकेगा. 

यह भी पढ़ें: MP Crime News: शो से लौट रही डांसर को किडनैप कर जंगल में किया गैंगरेप, 6 आरोपी गिरफ्तार

हत्या की है आशंका

एसडीपीओ ने इस वारदात को लेकर बताया कि शुरुआती जांच में इस घटना का एंगल हत्या का समझ आ रहा है. अधिकारी ने आगे कहा कि शरीर पर बाहरी चोटों के निशान मिले हैं. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा कि ये हत्या है या कुछ और माजरा.

यह भी पढ़ें: UP News: यहां बाघ या चीते नहीं बल्कि इस जानवर का है आतंक, दो महीने में 6300 लोग हो चुके हैं शिकार

सबूत के आधार पर एक्शन

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिवार की ओर से दिए गए बयानों के आधार पर कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि अभी इस घटना को लेकर फोरेंसिक विशेषज्ञ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वे यहां से वैज्ञानिक सबूत जुटा रहे हैं. आगे की जांच के बाद ही क्लियर होगा कि ये मामला हत्या का है भी या नहीं. उसी आधार पर उचित एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Delhi Fire Broke Out: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, मंदिर में लगी आग, पुजारी की जिंदा जलकर मौत

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बीच सड़क पर उतारी पायल और चूड़ियां, DM ऑफिस के बाहर जोर-जोर से रोने लगी महिला, SDM को सुनाया दर्द

Bihar News Bihar Patna News Patna Bihar Crime News Patna Crime News
      
Advertisment