/newsnation/media/media_files/2025/04/20/mUyW9UnlFlcShk8SpSQv.png)
Bihar Elections: (ANI)
#WATCH | Patna, Bihar| JD(U) MLA Gopal Mandal sits on the ground outside CM Nitish Kumar's house over his demand to meet the CM to get an election ticket from Gopalpur Assembly constituency in the upcoming Bihar elections pic.twitter.com/arVO3PwbkO
— ANI (@ANI) October 14, 2025
: बिहार में चुनाव होने वाले हैं. चुनावी सरगर्मियां बढ़ गईं हैं. सभी दल चुनाव जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इस बीच रविवार को जदयू ने एक बार फिर से अपने बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है. जदयू ने अपने विधायक नरेंद्र कुमार ऊर्फ गोपाल मंडल सहित पांच लोगों को पार्टी से निकाल दिया है. बाकी चार नेताओं में पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, गायघाट के पूर्व विधायक प्रभात किरण और पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह शामिल हैं. इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से 61 उम्मीदवारों ने वापस लिया अपना नाम, पहले चरण में 1314 उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत
पार्टी के उम्मीदवारों को सता रहा है डर
इससे पहले, शनिवार को जदयू ने पूर्व मंत्री शैलेश कुमार सहित 11 लोगों को पार्टी से निकाल दिया था. बता दें, बिहार में इस बार ऐसे कई बागी नेता हैं, जो दलीय उम्मीदवारों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. पार्टी से टिकट न मिलने की वजह से ये नेता निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं, जिस वजह से दलीय उम्मीदवारों को वोट कटने का डर सता रहा है.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: 'अगर मेरी परछाई भी गलत करेगी तो उसे सजा मिलेगी,' तेजस्वी यादव बोले- हम नया बिहार बनाएंगे
लगातार तीन बार से जीत रहे थे मंडल
गोपाल मंडल लगातार तीन बार से भागलपुर की गोपालपुर सीट से विधानसभा पहुंच रहे हैं. जदयू ने इस बार गोपाल का टिकट काटकर बुलो मंडल को मैदान में उतारा है. गोपाल इसलिए नाराज हैं और मैदान में निर्दलीय ही उतर गए हैं.
नीतीश कुमार के घर के सामने धरने पर बैठ गए थे गोपाल
#WATCH | Patna, Bihar| JD(U) MLA Gopal Mandal sits on the ground outside CM Nitish Kumar's house over his demand to meet the CM to get an election ticket from Gopalpur Assembly constituency in the upcoming Bihar elections pic.twitter.com/arVO3PwbkO
— ANI (@ANI) October 14, 2025
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार की 52 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर गेमचेंजर, कई सीटों पर दबदबा; संघ ने बनाया ये मास्टर प्लान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us