Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने क्रिकेट ग्राउंड का किया लोकार्पण, कहा- केंद्र सरकार मदद कर रही है

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच, नीतीश कुमार ने क्रिकेट स्टेडिम में पवेलियन और क्रिकेट ग्राउंड का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच, नीतीश कुमार ने क्रिकेट स्टेडिम में पवेलियन और क्रिकेट ग्राउंड का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Nitish File

Nitish Kumar: (X@NitishKumar)

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुआ. बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. नीतीश कुमार धड़ाधड़ शिलान्यास-उद्घाटन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन और क्रिकेट ग्राउंड का लोकार्पण किया.  

Advertisment

बिहार हर क्षेत्र में विकास कर रहा है

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकारों ने कोई भी काम नहीं किया था. 24 नंवबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हम लोग बिहार के विकास में लगे हैं. हर क्षेत्र में न्याय के साथ विकास किया जा रहा है. शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. हम अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार और नौकरी दे चुके हैं. अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को और रोजगार दिया जाएगा.

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: 'अभी भी अगर किसी योग्य मतदाता का नाम सूची में नहीं है तो वह अपील कर सकता है', CEC ने दी जानकारी

लगातार बिहार का बजट बढ़ रहा है

सीएम ने बताया कि बिहार का बजट लगातार बढ़ रहा है. 2005 में महज 28 हजार करोड़ का बजट था. वर्ष 2006 में बजट 34 हजार करोड़ किया गया. आज बिहार का बजट 316 लाख करोड़ हो गया है. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: इस दिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी प्रशांत किशोर की पार्टी, खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी

अब कोई दाएं-बाएं नहीं

कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था. कोई दाएं-बाएं नहीं. हम हमेशा साथ रहेंगे. पहले जो हुआ, वह अब नहीं होगा.  

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार के हर प्रखंड में खोलेंगे सब्जी; ये होगा फायदा

केंद्र सरकार से अब मदद मिल रही है

नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार से बहुत ज्यादा मदद मिल रही है. एक-एक चीज याद रखिएगा. बिहार बहुत आगे बढ़ेगा. आप लोगों ने मौका दिया तो नालंदा के लिए काम किया गया. महिलाओं के लिए काम किया गया. इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज सब कुछ बनवाया गया. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार के साथ-साथ इन सात राज्यों में भी हो रहे हैं विधानसभा चुनाव, जान लें सभी राज्यों के नाम

Bihar Elections 2025 bihar-elections
Advertisment