/newsnation/media/media_files/2025/08/07/ec-file-2025-08-07-17-13-26.png)
Bihar Elections: (NN)
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस, जदयू और राजद सहित सभी दल लगातार जोर लगा रहे हैं. हर कोई चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बेताब हैं. हालांकि, विधानसभा चुनाव का आधिकारिक रूप से अब तक ऐलान नहीं हो पाया है. लेकिन उम्मीद है कि छह सितंबर के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि सात राज्य और भी हैं, जिसमें चुनाव हो रहे हैं.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव के लिए कहां से मिल रही है प्रशांत किशोर को फंडिंग? खुद पीके ने दे दिया जवाब
बिहार के अलावा, जिन राज्यों में चुनाव होंगे उनमें जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और मिजोरम शामिल हैं. हालांकि, अंतर ये है कि बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और इन सात राज्यों में विधानसभा के उप चुनाव हो रहे हैं.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: बिहार में इतने-इतने सीटों पर चुनाव लड़ सकती है इंडी गठबंधन, कांग्रेस-राजद के झोली में आई इतनी सारी सीटें
- जम्मू-कश्मीर, दो सीट- बड़गाम विधानसभा सीट और नगरोटा विधानसभा सीट
- पंजाब, एक सीट- तरनतारन विधानसभा सीट
- झारखंड, एक सीट- घाटसिला विधानसभा सीट
- राजस्थान, एक सीट- अंता विधानसभा सीट
- तेलंगाना, एक सीट- जुबली हिल्स विधानसभा सीट
- मिजोरम, एक सीट- डंपा विधानसभा सीट
- ओडिशा, एक सीट- नुआपाडा विधानसभा सीट
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: बिहार चुनाव में प्रियंका गांधी की एंट्री, चुनावी सभा से इन जातियों को साधने की करेंगी कोशिश
470 पर्यवेक्षक तैनात करने का फैसला
आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें तो बिहार विधानसभा चुनावों के साथ-साथ खाली पड़ी आठ सीटों पर भी उप चुनाव की घोषण होगी. छह अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव आयोग घोषणा कर सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव और सात राज्यों के उपचुनाव के लिए आयोग ने 470 पर्यवेक्षकों को तैनात करने का फैसला किया है. उसमें 320 आइएएस, 60 आइपीएस और 90 आइआरएस अधिकारी शामिल हैंं.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: 'आपकी ताकत को राजनीतिक दल समझते हैं, इसलिए पैसे दे रहे हैं', पटना में महिलाओं के साथ प्रियंका गांधी ने की बात