/newsnation/media/media_files/AlpnzKa28UhTX61X8q31.jpg)
File Photo
Bihar Elections: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को एक बड़े सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने खुद की कमाई का ब्यौरा दिया है. बिहार चुनाव के दौरान ये सवाल हॉट टॉपिक रहा है. उन्होंने साफ कहा कि उन पर गलत फंडिंग के जो आरोप लग रहे हैं, वह गलत हैं.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार में इतने-इतने सीटों पर चुनाव लड़ सकती है इंडी गठबंधन, कांग्रेस-राजद के झोली में आई इतनी सारी सीटें
2021 से अब तक इतने रुपये कमाए- पीके
दरअसल, पीके ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 2021 में उन्होंने परामर्श सेवाओं से 241 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस कमाई पर उन्होंने 30.95 करोड़ रुपये जीएसटी और 20 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भी दिया है. चार साल पहले शुरू हुई राजव्यापी पदयात्रा भी इसमें शामिल हैं.
#WATCH पटना, बिहार: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "अशोक चौधरी के संपत्ति पर जो बात कही गई है हम उस पर कायम हैं। इन्होंने 200 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। इन्होंने कैमरे पर कहा 1 कट्ठा भी जमीन हो जाएगा तो मैं जन सुराज की गुलामी करूंगा। अभी कागज जारी हुआ है… pic.twitter.com/YTjwGp7b5r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2025
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बीजेपी ने जारी की बिहार चुनाव समिति की सूची, जानें कौन-कौन है इसमें शामिल
दो घंटे की सलाह के लिए मिले 11 करोड़
उन्होंने अघोषित फंड वाली खबरों को गलत बताया और परामर्श सौदों की फीस को अपनी संपत्ति का स्रोत बताया. उन्होंने कहा कि मैंने एक प्रोडक्ट लॉन्च के लिए नवयुग कंस्ट्रक्शन्स को दो घंटे के लिए राय दी थी, जिसके लिए मुझे 11 करोड़ रुपये की फीस मिली थी.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव में प्रियंका गांधी की एंट्री, चुनावी सभा से इन जातियों को साधने की करेंगी कोशिश
मैं बिहार के कल के लिए खर्च कर रहा हू पैसे- पीके
पीके ने कहा कि ये पैसा मुझे मेरे कौशल और स्पेशियालिटी के लिए मिल रहा है. न कि किसी भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के भ्रष्ट काम के लिए. मैं उन सभी आरोपों को खारिज करता हूं, जिसमें पार्टी की फंडिंग को लेकर गलत खबरें उड़ रहीं थीं. मैं दावा करता हूं कि बिहारी हूं और मैं अपनी पूरी कमाई बिहार के बेहतर कल के लिए खर्च कर रहा हूं. मैं आगे भी ऐसा ही करूंगा.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: 'आपकी ताकत को राजनीतिक दल समझते हैं, इसलिए पैसे दे रहे हैं', पटना में महिलाओं के साथ प्रियंका गांधी ने की बात