/newsnation/media/media_files/2025/09/28/bihar-bjp-election-campaign-committee-2025-09-28-11-56-31.jpg)
बीजेपी ने जारी की बिहार चुनाव समिति की सूची Photograph: (Social Media)
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का अक्टूबर के पहले सप्ताह में एलान हो सकता है. ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच बिहार बीजेपी ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इसे लेकर अपनी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल किए हैं. बता दें कि इससे पहले रविवार सुबह ही बीजेपी ने चुनाव अभियान समिति की सूची जारी की थी, लेकिन उसके कुछ घंटे बाद पार्टी ने संशोधित सूची जारी कर दी. जिसमें कुल 45 नेताओं के नाम शामिल हैं.
बीजेपी की बिहार चुनाव समिति सूची में इन नेताओं का नाम शामिल
बीजेपी ने रविवार को बिहार चुनाव समिति की संशोधित सूची जारी की. इस सूची में पहला नाम डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का शामिल है. जो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं. इनके बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का नाम भी शामिल है. इसके बाद गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, मंगल पाण्डेय, डॉ. संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, राजीव प्रताप रूढ़ी, सतीश चंद्र दुबे, राजभूषण निषाद का नाम शामिल है.
Bihar BJP issues an updated list of the Election Campaign Committee for the upcoming assembly elections. https://t.co/WxgYw2HYSopic.twitter.com/ucKeZJmobk
— ANI (@ANI) September 28, 2025
इनके अलावा डॉ. प्रेम कुमार, रेणु देवी, जनक राम, हरि साहनी, ऋतुराज सिन्हा, सैयद शाहनवाज हुसैन, रमा देवी, प्रदीप कुमार सिंह, जनार्दन सिंह सीढ़ीवाल, गोपालजी ठाकुर, अशोक यादव, विवेक ठाकुर, शंभू शरण पटेल, धर्मशीला गुप्ता, कृष्ण कुमार ऋषि, अनिल शर्मा, कृष्ण कुमार मंटू, राम नारायण मंडल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, हरि मांझी, अशोक अग्रवाल, लालमोहन गुप्ता, बेरी कुमारी, शीला प्रजापति, यू.पी शर्मा, राजेंद्र चौपाल, उपेंद्र प्रसाद, राम कुमार राय, विश्वमोहन कुमार, तल्लु वासकी का नाम भी शामिल है. बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक हर हाल में राज्य में चुनाव प्रक्रिया करा सकता है.
ये भी पढ़ें: Bihar: यहां अभी भी बाढ़ का कहर जारी, कई गांव में 3 महीने से जलभराव, घर की छतों पर रहने को मजबूर लोग
ये भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश आज वैशाली दौरे पर, कॉलेज की नींव सहित देंगे कई सौगात