/newsnation/media/media_files/2025/09/26/priyanka-gandhi-mahila-samvad-and-motihari-rally-bihar-elections-2025-2025-09-26-14-34-50.jpg)
Bihar Elections
कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी बिहार दौरे पर हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उनके इस दौरे से कांग्रेस को बल मिलेगा. पार्टी इससे मजबूत होगी. इस दौरान, उन्होंने पटना में महिलाओं से संवाद किया. कार्यक्रम में प्रियंका ने कहा कि आप अपनी शक्ति को नहीं पहचानती हैं. लेकिन पार्टियां आपकी शक्ति को समझ रहीं हैं. इसलिए आपको चुनाव से पहले पैसे दिए जा रहे हैं.
VIDEO | Patna, Bihar: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) addresses Mahila Samvad event. She says, "They are giving Rs 10,000 to women only to get their votes. Women feel unsafe while travelling, crime against women has increased considerably as this… pic.twitter.com/41fg0gowhW
— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2025
आप अपनी शक्ति और सम्मान को पहचानें
प्रियंका ने कहा कि उनको पता है कि वे आपके समर्थन के बगैर सरकार नहीं बना पाएंगे. आप सिर्फ अपनी शक्ति और अपने सम्मान को जानिए. उन्होंने कहा कि रोजगार के यहां साधन नहीं हैं. आपके पति काम के कारण बाहर रहते हैं और आपको यहां गांव में रहकर काम करना पड़ता है.
प्रिंयका गांधी ने गाया गाना
प्रियंका गांधी ने महिला संवाद कार्यक्रम के बाद मंच पर मौजूद महिलाओं के साथ सेल्फी ली. साथ ही उन्होंने 'हम होंगे कामयाब' गाना भी गाया.
महिलाओं ने एक-एक करके अपना दुख बताया
पटना स्थित सदाकत आश्रम में उन्होंने करीब 2000 महिलाओं से बात की. शक्ति अधिकार इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था. कार्यक्रम में महिलाओं ने एक-एक करके प्रिंयका गांधी को अपनी समस्या साझा की. कार्य्रक्रम में घरेलू काम, मनरेगा का काम करने वाली महिलाएं, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी महिलाएं, आशा वर्कर और वकील-डॉक्टर्स जैसे प्रोफेशनल्स शामिल हैं.