बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव की कवायद तेज है तो सियासत के दौर भी हावी है. चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. इस बीच फिर से पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज से भारतीय जनता पार्टी का चुनावी बिगुल बजाएंगे तो राष्ट्रीय जनता दल भी थाली-कटोरा पीटकर इसका विरोध करेगी. इसी को लेकर राजद नेताओं के खिलाफ पटना में पोस्टर लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज फूंकेगी बिगुल, अमित शाह करेंगे वर्चुअल रैली
गृह मंत्री अमित शाह की आज शाम 4 बजे वर्चुअल रैली है. राजद ने इसका प्रतिकार करते हुए गरीब अधिकार दिवस की घोषणा की है, जिसमें थाली कटोरा पीटा जाना है. अब पटना के चौक चौराहे पर इसका माखौल बनाते हुए पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टरों में जेल में बंद लालू प्रसाद, राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और पूर्व विधायक राज बल्लभ को थाली पीटते दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी बोले, चिराग पासवान का हाल आडवाणी जैसा, न कोई इधर पूछ रहा और न उधर
इस पोस्टर को लेकर बिहार की सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में काव्यात्मक अंजाम में राजद नेताओं पर कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'घोटालेबाजों की फौज, बजा रही घंटा. गरीबों की छीन थाली, दिखा दी अपनी मंशा. सत्ता के सारथी, चम्मच से करें आरती. तेज नहीं चतुर हैं सब, ठग लेंगे ना जाने कब. रहिएगा सावधान, लीजिए इनको पहचान.'
इसके साथ ही मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार का राजकुमार बताया. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'भ्रष्टाचार के राजकुमार तेजस्वी यादव, नकलची बन थाली पीटेंगे अब. पर क्या अपराध और भ्रष्टाचार कर आपके कुनबे के जो लोग न्यायिक प्रवास पर हैं, होटवार और तिहाड़ में उनको थाली बजाने की अनुमति मिला कि नहीं और बेहतर तो ये होता कि 1990-2005 में हुए 118 नरसंहारों पर छाती पीट प्रायश्चित्त करते.'
यह भी पढ़ें: अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में RJD पीटेगी थाली-कटोरा, वामदलों का विश्वासघात-धिक्कार दिवस
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं. इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी पटना में राजद कार्यालय के बाहर सीढ़ी पर चढ़कर बैनर टांगा. तेजस्वी यादव ने खुद से राजद दफ्तर के बाहर बैनर लगाया और इस पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे. उन्होंने बिहार के गरीबों और मजदूरों को अपशब्द कहने और उन्हें अपराधी बताने वाले होर्डिग भी लगाए.
यह भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन टूटने के आसार, ये नेता अलग मोर्चा बनाने की तैयारी में
तेजस्वी द्वारा लगाए गए होर्डिग का शीर्षक 'नीतीश कुमार की श्रमवीरों के बारे में घृणित सोच' है. इसमें मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया है कि उन्हें बिहारी श्रमिक गुंडे क्यों दिखाई दिए? उन्होंने पोस्टर के जरिए सवाल किया, 'उन्हें बिहार के श्रमवीर में अपराधी क्यों लगे? पोस्टर के अंत में लिखा गया है, "नीतीश श्रम करो. श्रमिकों को सम्मान नहीं दे सकते तो अपमान क्यों.' बैनर लगाकर तेजस्वी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मजदूरों का अपमान करने वाली इस निर्दयी सरकार के खिलाफ हर गली-मोहल्ले, टोले, पंचायत, प्रखंड और जिलास्तर पर इस अमानवीय चिट्ठी के बैनर, पोस्टर और होर्डिग लगाकर गरीबों के प्रति घृणित सोच को उजागर करें.
Source : News Nation Bureau