Bihar: बाहुबली नेता अनंत सिंह ने खुद बताई हमले की पूरी कहानी, रंगदारी का क‍िस्‍सा आया सामने

अनंत सिंह ने कहा, "सुबह कुछ व्यक्ति उनसे मिलने आए थे और मदद की गुहार लगाई थी. वहीं दोनों व्यक्ति ने कहा कि सोनू और मोनू नाम के दो व्यक्ति है, इन्होंने मेरे घर पर ताला लगा दिया और जबरदस्ती रंगदारी मांगने लगे."

अनंत सिंह ने कहा, "सुबह कुछ व्यक्ति उनसे मिलने आए थे और मदद की गुहार लगाई थी. वहीं दोनों व्यक्ति ने कहा कि सोनू और मोनू नाम के दो व्यक्ति है, इन्होंने मेरे घर पर ताला लगा दिया और जबरदस्ती रंगदारी मांगने लगे."

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
former mla and bahubali anant singh attacked by sonu monu gang mokama bihar

बाहुबली नेता अनंत सिंह ने खुद बताई हमले की पूरी कहानी, रंगदारी का क‍िस्‍सा आया सामने Photograph: (Social media)

पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर आज हमला हुआ. हमले के बाद अनंत सिंह सामने आए और पूरी कहानी बताई. अनंत सिंह ने कहा,"सुबह कुछ व्यक्ति उनसे मिलने आए थे और मदद की गुहार लगाई थी. वहीं दोनों व्यक्ति ने कहा कि सोनू और मोनू नाम के दो व्यक्ति है, इन्होंने मेरे घर पर ताला लगा दिया और जबरदस्ती रंगदारी मांगने लगे. उसके बाद  देर शाम मैं उसके घर का ताला खुलवाने गए.  ताला खुलवाने के बाद जब सोनू और मोनू से मिलने जा रहे थे तभी उनके कुछ लोगों पर सोनू और मोनू ने गोली चला दी." 

Advertisment

गोली की आवाज सुनते ही अनंत सिंह के समर्थक दोनों को बचाने के लिए गए और अनंत सिंह के समर्थकों ने भी गोल‍ियां चलाईं. हालांक‍ि इस पूरे घटनाक्रम में अनंत सिंह को न गोली लगी, न ही वह जख्‍मी हुए. अनंत सिंह रोड पर खड़े होकर सभी चीजों को देख रहे थे, उस वक्‍त ये घटना हुई.

ये भी पढ़ें: Train accident: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, एक अफवाह और हो गई करीब 11 मौतें

सोनू-मोनू गैंग के बीच जबरदस्त गोलीबारी

बता दें क‍ि बिहार के मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह और कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई. करीब 60-70 राउंड फायरिंग की गई. इस घटनाक्रम के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: JEE-NEET के एग्‍जाम से पहले ही हारी स्‍टूडेंट्स ने ह‍िम्‍मत, 15 द‍िन में 6 लोगों ने क‍िया सुसाइड

ऐसी है बाहुबली अनंत स‍िंह की राजनीत‍िक यात्रा 

बिहार विधानसभा चुनाव 2005 में जेडीयू के टिकट पर मोकामा से पहली बार विधायक बनकर अनंत सिंह ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद 2010 में भी वह जेडीयू के टिकट पर मोकामा से फिर से जीत दर्ज करने में सफल रहे. उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच अच्छे रिश्ते भी रहे. लेकिन 2015 में अचानक दोनों के रिश्ते बिगड़ गए और अनंत सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी.2015 के चुनाव में अनंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े और जीत हासिल की. इसके बाद 2020 में भी उन्होंने आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा, जबकि वह जेल में बंद थे. फिर भी जीत दर्ज की और मोकामा पर अपनी राजनीतिक पकड़ बनाए रखी.2022 में अनंत सिंह को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया और उनकी विधायकी चली गई. इसके बाद, उनकी पत्नी ने आरजेडी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अनंत सिंह का राजनीतिक सफर विवादों और जेल की सजा से जुड़ा रहा है. 

ये भी पढ़ें: 'सैफ अली खान इतने उछलते हुए घर जा रहे हैं, यह समझ के बाहर है': शिवसेना नेता संजय निरुपम

ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: AAP ने Delhi Cantt Seat पर तीन बार से BJP और Congress की न‍िकाल रखी है हवा

Bihar Politics Bihar News Bihar politics update and details Anant Singh Mokama Anant Singh News Bahubali leader Anant Singh Bihar News Hindi Bihar Politics Crisis Anant Singh News Bihar politicsal News Bahubali Anant Singh Bihar MLA Anant Singh Bahubali Leader MLA Anant Singh Bihar News Hindi News mla anant singh Latest Bihar Politics
      
Advertisment