/newsnation/media/media_files/2025/10/05/cec-gyanesh-kumar-press-confrence-today-bihar-elections-2025-2025-10-05-14-13-02.jpg)
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसकी तारीखों का ऐलान सोमवार शाम होने वाला है. शाम चार बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें तारीखोें का ऐलान किया जाएगा. जानकारी मिली है कि मतदान कम चरणों में होगा.
छठ पूजा के बाद से शुरू हो सकते हैं मतदान
चुनाव आयोग के तीनों शीर्ष अधिकारी हाल ही में बिहार दौरे से लौटें है. इस दौरान, उनहोंने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में एनडीए ने एक चरण में मतदान करवाने की मांग की तो विपक्ष ने दो चरणों में मतदान की मांग की है. दोनों ही दलों ने मांग की है कि चुनाव छठ महापर्व के तुरंत बाद ही शुरू किए जाएं.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने क्रिकेट ग्राउंड का किया लोकार्पण, कहा- केंद्र सरकार मदद कर रही है
अब एक बूथ 1200 लोग ही कर पाएंगे मतदान
दिल्ली वापस लौटने से पहले चुनाव आयोग ने एक दिन पहले पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान, उन्होंने बताया कि अब हर एक मतदान केंद्र पर 1,500 की बजाए सिर्फ 1,200 मतदाता ही वोट डाल पाएंगे. पहले मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती थीं, जिस वजह ये फैसला किया गया है. इस फैसले के उद्देश्य है कि बूथ पर भीड़भाड़ कम हो और वेटिंग टाइम भी घटे.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: 'अभी भी अगर किसी योग्य मतदाता का नाम सूची में नहीं है तो वह अपील कर सकता है', CEC ने दी जानकारी
2020 में तीन चरणों में हुआ था मतदान
2020 कोविड-19 महामारी के साये में विधानसभा चुनाव हुए थे. उस वक्त तीन चरणों (28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक) में मतदान हुआ था. 10 नवंबर को मतगणना हुई थी. मतदान प्रतिशत 56.93% था, जिसमें 59.69% महिलाएं और 54.45% पुरुष शामिल थे.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: इस दिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी प्रशांत किशोर की पार्टी, खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार के हर प्रखंड में खोलेंगे सब्जी; ये होगा फायदा