गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की हालत गंभीर

बिहार के गोपालगंज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गोपालगंज जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. अब ये नया मामला गोपालगंज का है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
accident

गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के गोपालगंज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गोपालगंज जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. अब ये नया मामला गोपालगंज का है, जहां नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव के पास NH-27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इनोवा कार में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है, जबकि इस हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि घायलों में उत्तर प्रदेश के अयोध्या रामपुर गांव निवासी उपेन्द्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा, साकेत मिश्रा की पत्नी बबीता मिश्रा और बेटी आस्था मिश्रा शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चाचा पर छलका चिराग पासवान का प्यार, कहा- 'केंद्रीय मंत्री को जल्द से जल्द दी जाए उचित सुरक्षा'

आपको बता दें कि, इस घटना को लेकर जख्मी साकेत मिश्रा ने बताया कि, ''वह अपनी बेटी आस्था को परीक्षा दिलाने इनोवा कार से हाजीपुर गये थे. घर लौटने के क्रम में 27 बसडीला गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.''

यह भी पढ़ें: CM नीतीश को उपेंद्र कुशवाहा का जवाब, कहा-'खुलकर बोलिए..  क्या लालू ने नहीं किया चारा घोटाला?'

यह भी पढ़ें: बिहार में अपराधी बेलगाम, सरकार मूकदर्शक; आए दिन हो रही बड़ी घटनाएं

इस हादसे में तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उठाकर गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हदशा
  • तीन लोग कि हालत गंभीर 
  • NH-27 पर हुआ ये दर्दनाक घटना 

Source : News State Bihar Jharkhand

Gopalganj accident News Gopalganj Crime News Gopalganj crime today news Gopalganj News Today
      
Advertisment