कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार रात सहरसा के बनगांव के भगवती स्थान में सभा को संबोधित किया. इसके बाद बुधवार को सभा मंच को गंगाजल से धोया गया. ग्रामीण अमित चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीण युवाओं ने मंच की सफाई की.
कन्हैया कुमार पर भारतीय संस्कृति के अपमान का आरोप
अमित चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने देश विरोधी नारे लगाए और भारत की संप्रभुता और संस्कृति को अपमानित किया है. मंगलवार रात उन्होंने भगवती स्थान परिसर में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. जबकि, भगवती स्थान धार्मिक स्थान है, जिसे पवित्र बनाए रखना चाहिए.
बिहार की ये खबरें भी पढ़ें- Bihar: ‘कोई मां का लाल बिहार में सरकार बनाने से नहीं रोक सकता’, पुराने अंदाज में दिखे लालू प्रसाद यादव
मंडन मिश्रा की धरती समस्या में क्यों
बुधवार को पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के दौरान, सहरसा में कन्हैया कुमार ने कोसी पीड़ित विकास प्राधिकार और मखाना किसानों की समस्याओं को उठाया. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य को शास्त्रार्थ में पराजित करने वाले मंडन मिश्रा की गौरवशाली धरती का वर्तमान इतना समस्या में क्यों हैं. हमें इस बारे में विचार करना चाहिए.
बिहार की ये खबरें भी पढ़ें- Bihar: अपराधियों के खिलाफ सख्त हुई बिहार पुलिस, एक्शन मोड में आई नीतीश सरकार
बिहार में शिक्षा सुविधाओं का आभाव: कन्हैया कुमार
कुमार ने कहा कि लोग एकतरफ बाढ़ से परेशान हैं तो दूसरी ओर बाढ़ के कारण आधारभूत संरचनाओं का विकास नहीं हो रहा है. बिहार में शिक्षा की सुविधाओं की बहुत कमी है. कुमार ने कहा कि दुनिया के 90 प्रतिशत मखाना उत्पादन करने वाले क्षेत्र के मखाना किसानों को कोई लाभ भी नहीं मिल रहा है. मखाना सुपरफूड तो बन गया पर इसका लाभ किसानों के बदले बिचौलिये उठा रहे हैं.
बिहार की ये खबरें भी पढ़ें- Bihar:'अगर अपराधी कट्टा दिखाएगा तो पुलिस ठोक देगी', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी चेतावनी
शहर में जाम की समस्या का भी मुद्दा उठाया
ऐसा ही हाल मधुबनी पेंटिग्स का हो गया है. हम कोशिश कर रहे हैं कि यात्रा के दौरान, हम इन मुद्दों को उठाते रहें. कन्हैया कुमार ने कहा कि सहरसा शहर के बीच में रेलवे फाटक है. दिनभर इस वजह से जाम लगा रहता है. जानकारी मिली है कि इसके लिए कई बार शिलान्यास भी हुआ है पर दरभंगा एम्स की भांति इसमें भी वाहवाही की होड़ लगी हुई है.
बिहार की ये खबरें भी पढ़ें- Bihar News: पटना में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से हादसा, दो बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर