Bihar News: बढ़ते अपराध पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं अपराधियों को छोड़ूंगा नहीं. अगर अपराधी कट्टा दिखाएगा तो पुलिस ठोक देगी. जो अपराधी है, उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.अपराधी कट्टा दिखाएगा उसकी हत्या कर दी जाएगी. पुलिस से साफ तौर पर यह कह दिया है.
लालू यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू यादव जो बोलते हैं, वो कभी नहीं करते. लालू कहते थे रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा. यहां राजा भी आया, रानी भी आई, राजकुमार भी आया और राजकुमारी भी आई."
'लालू जी सिर्फ नाच देखते रह गए'
बार बार मेरे छोटे भाई कहते हैं कि आप चुनाव कैसे जीतकर आए. 2010 में पूरा लालू का परिवार हार गया, सम्राट चौधरी जीतकर आया. बीजेपी ने विचारधारा दी है देश को खड़ा करने के लिए.ये भारतीय जानता पार्टी है. इसने मुझे विचारधारा दी.1990 से लेकर 2005 तक लालू जी सिर्फ नाच देखते रह गए. काम ही नहीं किया. हमसे जितना लड़ाएगा, उतना हारिएगा.
'पंजीकृत तौर पर अपराधी घोषित है लालू का परिवार'
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी का परिवार सिर्फ विक्टिम कार्ड खेलते हैं. लालू यादव जब जेल जा रहे थे तो जनता दल की ही सरकार थी. लालू जी को सजा कोर्ट ने दी. यह पहली बार हुआ था कि जब किसी सिटिंग सीएम को जेल भेजा गया था और सजा मिली थी. लालू जी के परिवार को पंजीकृत तौर पर अपराधी घोषित किया गया है.
बता दें कि इसी साल नवंंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले बिहार में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है. खुलेआम मर्डर और डकैती की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे बिहार की फिर से जंगलराज की छवि बन रही है. इसी छवि को तोड़ने के लिए अब सख्त एक्शन लेने की बात सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar: अपराधियों के खिलाफ सख्त हुई बिहार पुलिस, एक्शन मोड में आई नीतीश सरकार