Bihar News: पटना में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से हादसा, दो बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Bihar News: गर्मियां शुरू होती है मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. जिनसे बचने के लिए लोग कई उपाय करते हैं लेकिन यहीं ये उपाय कई बार हादसे की वजह भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है.

Bihar News: गर्मियां शुरू होती है मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. जिनसे बचने के लिए लोग कई उपाय करते हैं लेकिन यहीं ये उपाय कई बार हादसे की वजह भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Patna Fire 24 March

मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती के चलते गई दो मासूमों की जान Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Bihar News: कई बार अपनी सुरक्षा के लिए किए गए उपायों के चलते ही बड़े हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है. जहां सोमवार रात एक झोपड़ी में आग लग गई. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पटना के जनकपुर मोड़ पर हुआ हादसा

Advertisment

मामला पटना के गोरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर मोड़ का है. जहां सोमवार देर रात एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफतातफरी मच गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक चार बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. इनमें से दो की मौत हो गई. जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती बनी हादसे की वजह

बताया जा रहा है कि, परिवार के लोग मच्छरों से बचने के लिए मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सो रहे थे. जब सभी लोग सो गए तभी अगरबत्ती की एक चिंगारी चादर पर गिरी, जिससे चादर सुलगने लगी, जबतक परिवार के सदस्यों को पता चलता तब तक आग झोंपड़ी में फैल गई. आनन-फानन में परिवार के लोग झोपड़ी से बाहर निकल आए. लेकिन उनके दो बच्चे आग की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. 

आग की चपेट में आईं कई झोंपड़ियां

पीड़ित सुधीर नट के मुताबिक, वह पिछले कई साल से इसी स्थान पर रह रहे थे. आग ने उनके घर के अलावा आसपास की दो अन्य झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया. सुधीर ने बताया कि, "इस आग में घर का सभी सामान जल गया. अब उनके पास खाने के लिए भी एक रुपया नहीं बचा है और ना ही अभी तक कोई मदद मिली मिली है.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो गई. आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची थीं. गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिली थी, जिसमें दो बच्चों की जलकर मौत हो गई है. जबकि दो बच्चे घायल हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Bihar News Patna News bihar-news-in-hindi Patna Fire state News in Hindi
Advertisment