Bihar Elections: थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त, क्या बिहार इलेक्शन का करेंगे ऐलान?

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के आधिकारिक ऐलान से पहले चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के आधिकारिक ऐलान से पहले चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
EC file

File Photo : (NN)

बिहार में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जैसे- भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू सहित अन्य चुनाव जीतने के लिए जोर लगा रही हैं.  चुनाव की तैयारी सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि चुनाव आयोग भी कर रहा है. चुनाव आयोग चुनाव को निष्पक्ष और सफल बनाने के लिए काम कर रहा है. हालांकि, चुनाव की आधिकारिक घोषणा अब तक हुई नहीं है. 

Advertisment

चुनाव आयोग के बिहार दौरे का आखिरी दिन आज  

चुनाव आयोग ने बिहार में रविवार को बैठक की. अब दोपहर दो बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सीईसी कुमार के साथ-साथ एस.एस संधु और विनीत जोशी भी मौजूद रहेंगे. चुनाव आयोग के बिहार दौरे का आज आखिरी दिन भी है. चुनाव आयोग के बिहार दौरे का आज आखिरी दिन है.

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: इस दिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी प्रशांत किशोर की पार्टी, खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी

एक दिन पहले राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग

चुनाव आयोग ने एक दिन पहले चार अक्टूबर को 12 राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी. बैठक में राजनीतिक दलों ने मांग की थी कि चुनाव को महापर्व छठ के बाद करवाएं. विभिन्न दलों ने मांग की है कि चुनाव कम से कम दरों में करवाए जाएं. कहा जा रहा है कि छह अक्टूबर या उसके बाद कभी भी चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है.

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार के हर प्रखंड में खोलेंगे सब्जी; ये होगा फायदा

बिहार चुनाव का ऐलान होगा आज

दो बजे वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव का ऐलान हो, इसकी उम्मीद कम है. चुनाव आयोग की पीसी का एजेंडा क्या होगा, इस बारे में अब तक जानकारी नहीं मिली है. खुद सीईसी कुमार इसमें मौजूद रहेंगे, 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार के साथ-साथ इन सात राज्यों में भी हो रहे हैं विधानसभा चुनाव, जान लें सभी राज्यों के नाम

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव के लिए कहां से मिल रही है प्रशांत किशोर को फंडिंग? खुद पीके ने दे दिया जवाब

Bihar Elections 2025 bihar-elections
Advertisment