Buxar Accident: बिहार में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चार लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. इस दौरान रास्ते में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. बता दें, सभी लोग एक ही कार से श्मशान घाट जा रहे थे. लेकिन खुद उनकी मौत हो गई. घटना बिहार के बक्सर जिले की है.
ये है पूरा मामला
हादसा जिले के हरिकिशुन पुर गांव के पास से गुजर रहे एनएच-22 हाईवे पर हुआ. लोग रोहतास जिले के बिक्रमगंज से बक्सर के श्मशान घाट जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ. आशंका है कि कार चलाने वाले व्यक्ति को झपकी आ गई थी, जिस वजह से कार साइड में खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई. हादसा बहुत खतरनाक था. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि, हादसे के बाद राहगीर मदद के लिए आगे आ गए. उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- RJD on Waqf Board Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर तेजस्वी यादव का हमला, कहा - हमारी सरकार बनी तो कूड़ेदान में जाएगा विधेयक
इलाज के दौरान मौत
घायलों की हालत गंभीर थी, जिस वजह से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया. पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे एक परिजन ने बताया कि तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, एक व्यक्ति की बनारस जाते वक्त मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Bihar New Mining Policy: सरकार की नई खनन नीति ने बदली तस्वीर, 14 प्रतिशत अधिक राजस्व की वसूली
एक ही परिवार के थे सभी मृतक-घायल
औद्योगिक थाना के SI संजय त्रिपाठी ने बताया कि सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. सभी रोहतास जिल के शिवपुर स्थित विक्रमगंज से बक्सर जा रहे थे. बक्सर के श्मशान घाट में उन्हें अंतिम संस्कार के लिए जाना था.
मृतकों और घायलों के नाम सामने आए
- मृतक, प्रमोद कुमार सिंह (40 वर्ष)
- मृतक, बंटी कुमार (12 वर्ष)
- मृतक, पप्पू सिंह (45 वर्ष)
- मृतक, सोनू कुमार सिंह (12 वर्ष)
- घायल, रोहित कुमार (14 वर्ष)
- घायल, प्रेमचंद (20 वर्ष)
- घायल, भोला सिंह (13 वर्ष)
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार की बुनकरों को बड़ी सौगात, बिजली सब्सिडी से लेकर क्लस्टर विकास तक कई योजनाएं स्वीकृत