Bihar News: बेगूसराय में कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, फैली दहशत

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Begusrai News

Representational Image Photograph: (Social)

Bihar News: बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहां बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी.  पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला के समीप हाईवे का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान बड़ी बलिया वार्ड दो निवासी रामाशीष पोद्दार के 35 वर्षीय पुत्र राहुल पोद्दार के रूप में हुई. इस हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

Advertisment

जानकारी के अनुसार राहुल पोद्दार बेगूसराय से रुपयों की वसूली (तकादा) कर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका, रुपयों से भरा बैग छीना और गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

ये है पूरा मामला 

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर पहुंचे एसपी मनीष कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और परिजनों को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का बिगड़ा स्वास्थ्य, इलाज के लिए दिल्ली होंगे रवाना

हत्या के पीछे का कारण जानने में जुटी पुलिस

राहुल पोद्दार कबाड़ का काम करते थे और घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. उनके परिवार में पत्नी प्रीति देवी के अलावा चार बेटियां और दो बेटे हैं. उनकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी के सामने अब छह बच्चों के पालन-पोषण की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. मामले की जांच में सदर डीएसपी सुबोध कुमार, बलिया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस साक्षी कुमारी और लाखो थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार जुटे हुए हैं. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है. साथ ही दावाकिया जा रहा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की हत्या, पति ने मारी गोली, मौके से फरार

यह भी पढ़ें: Begusarai News: नौकरी छोड़ शुरू की मोती की खेती, आज कमाई लाखों में

state News in Hindi state news Bihar Crime News bihar crime news in hindi Begusarai News Begusarai Crime News Bihar News
      
Advertisment